बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपने पुराने ‘रामायण’ के सवाल को लेकर चर्चा में हैं, जिस पर 5 साल बाद एक बार फिर से मुकेश खन्ना ने सवाल उठाया है। उन्होंने इसकी वजह से एक्ट्रेस की परवरिश पर सवाल उठाया था और कहा था कि ये एक्ट्रेस के पिता शत्रुघन सिन्हा की गलती थी कि सोनाक्षी ‘केबीसी’ में ‘रामायण’ से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं। अब उनके इस बयान के बाद सोनाक्षी ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने अपने संस्कारों और तेवर को दिखाते हुए बहुत ही शालीनता के साथ एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया। अब इसी पर फिर से ‘शक्तिमान’ ने रिएक्ट किया है और कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था।
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा के पोस्ट लिखने के बाद मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं सरप्राइज्ड हूं कि आपने इस पर रिएक्ट करने में इतना समय लिया। मुझे पता था कि मैं केबीसी से उस किस्से का जिक्र करके उन्हें नाराज कर रहा था लेकिन, सच कहूं तो मेरा उन्हें या उनके पिता को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था। क्योंकि मेरे सीनियर हैं। मेरे उनके साथ अच्छे रिश्ते हैं।’
मुकेश खन्ना इस पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘मेरा सिर्फ आज की जनरेशन की ओर ध्यान खींचना था, जिन्हें बड़ों द्वारा Genz कहा जाता है, जो आज केवल गूगल की दुनिया और मोबाइल की गुलाम बनकर रह गई है। उनका ज्ञान केवल विकिपीडिया और यूट्यूब के लिए लोगों से इन्ट्रैक्ट करने तक ही सीमित है। आज मेरे सामने (सोनाक्षी) एक हाई-फाई केस था। इसका इस्तेमाल मैं केवल दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता था। पिता, बेटा और बेटी। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमारी संस्कृति, संस्कृति और इतिहास में बहुत बड़ा और विशाल ज्ञान संरक्षित है, जिसे हर युवाओं को जानना चाहिए। इस पर गर्व महसूस होता है।’
मुकेश खन्ना अंत में लिखते हैं, ‘और हां, मुझ अफसोस है कि मैंने अपने एक से अधिक इंटरव्यूज में इसके बारे में बात की। इसे नोट कर लें, इसके बाद नहीं होगा।’
‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’, शाहरुख खान के डायलॉग को समीर वानखेड़े ने बताया रोड साइड
5 साल पुराना है मामला
अब अगर सोनाक्षी सिन्हा के ‘रामायण’ वाले वाकये की बात की जाए तो मामला 5 साल पुराना है। साल 2019 में सोनाक्षी सिन्हा ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ (KBC) में शिरकत की थी। इसमें उनसे पूछा गया था कि रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे। इसका अभिनेत्री जवाब नहीं दे पाई थीं। उस समय एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। ऐसे में अब 5 साल बाद एक बार फिर मुकेश खन्ना ने इस मुद्दे पर बयान दिया था और इसके उनकी परवरिश पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद शत्रुघन और सोनाक्षी दोनों ने ही मुकेश को जवाब दिया था।
मुकेश खन्ना के जवाब को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप इस मामले पर शत्रुघन सिन्हा के रिएक्शन को भी पढ़ सकते हैं। सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाने के बाद शत्रुघन सिन्हा ने मुकेश खन्ना को मुंहतोड़ जवाब दिया है।