Anant Ambani and Radhika Merchant wedding cost: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी आज है। ये अंबानी परिवार की आखिरी शादी है और मुकेश अंबानी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। प्री वेडिंग से लेकर क्रूज पार्टी तक कई बड़े फंक्शन में हजारों करोड़ खर्च करने के बाद आखिरकार वो दिन आ गया जब अंबानी परिवार की छोटी बहू बनेंगी राधिका मर्चेंट।

अनंत और राधिका की शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। हर तरफ ये चर्चा है कि मुकेश अंबानी आखिर कितने पैसे इस शादी में खर्च कर रहे हैं। अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी पर कितना पैसा खर्च कर रहे हैं।

7 लाख का है एक वेडिंग कार्ड

अंबानी परिवार की तरफ से भेजे जा रहे शादी के एक कार्ड की कीमत 7 लाख बताई जा रही है। इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का जो प्री वेडिंग फंक्शन हुआ था उसमें 1 हजार करोड़ रुपये अंबानी ने खर्च किए थे। इस फंक्शन में कई हॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। ये समारोह जामनगर में हआ था, जिसमें 350 से अधिक प्लेन गेस्ट को लेकर पहुंचे थे, ये खर्च भी अंबानी ने किया था। इस फंक्शन में मशहूर पॉपस्टार रेहाना ने महफिल लूटी थी।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री वेडिंग सेरेमनी इटली में हुई थी। इस पार्टी में कई नामचीन हस्तियां पहुंची थीं। गेस्ट के लिए 12 प्राइवेट एयरक्राफ्ट और लग्जरी गाड़ियों के इंतजाम थे। इस प्री वेडिंग पार्टी के लिए अंबानी ने 500 करोड़ खर्च किए थे। इस तरह सिर्फ प्री वेडिंग में ही अंबानी परिवार ने 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे।

मेहमानों को करोड़ों का रिटर्न गिफ्ट देंगे मुकेश अंबानी

अनंत-राधिका की इस शादी में कई VVIP गेस्ट शामिल होंगे। इन सभी गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ी मिलेगी। इस गिफ्ट की जिम्मेदारी स्वदेश ऑर्गेनाइजेशन के पास है। अन्य गेस्ट को कश्मीर, बनारस और राजकोट से मंगवाए खास तोहफे दिए जाएंगे।

शादी में 3 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं मुकेश अंबानी

आज अनंत और राधिका की शादी है, और इस फंक्शन में अंबानी परिवार 3000 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। वहीं अभी शादी से पहले हल्दी और मेहंदी के जो प्री वेडिंग फंक्शन हुए थे। ये फंक्शन मुंबई में हुआ था और इसमें जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था। कुल मिलाकर शादी का खर्च तकरीबन 5 करोड़ है।

जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी अनंत-राधिका की शादी

आज शादी का फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। अनंत-राधिका की शादी की शुभ शुरुआत 12 जुलाई को हो गई है। आज शुभ विवाह है, इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह होगा। वहीं 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी कि वेडिंग रिसेप्शन होगा।

अनंत-राधिका की शादी में विदेश की कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल

एचएसबीसी समूह के चेयरमैन मार्क टकर, अरामको के सीईओ अमीन नासर, मॉर्गन स्टेनली के एमडी माइकल ग्रिम्स, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, मुबाडाला के एमडी खलदून अल मुबारक, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जेम्स टैक्लेट, बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लोस, टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले, और एरिक्सन के सीईओ बोरजे एकहोम भी अंबानी के घर होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बनने वाले हैं। इनके अलावा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ब्रिटिश पोडकास्टर जे शेट्टी, पूर्व स्वीडिश प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट, पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और फीफा के अध्यक्ष जियाननी इन्फेंटिनो शामिल होने वाले हैं।