Akash ambani and Shloka mehta Wedding: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी बेटे की शादी से पहले मुंबई के पुलिस वालों का मुंह मीठा कराया है। मुकेश अंबानी बेटे आकाश अंबानी की शादी से पहले मुंबई में तैनात करीब 50 हजार पुलिसर्किमयों को मिठाई के डिब्बे भेजे हैं। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के हर थाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्ताधर्ता की ओर से ये डिब्बे पहुंचाये गये हैं। मिठाई का डिब्बा पाने वाले एक पुलिसकर्मी ने बताया कि डिब्बों में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता और बच्चों के नाम का एक कार्ड भी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे थाने से डिब्बा दिया गया और पता चला कि अंबानी के पुत्र के विवाह के अवसर पर उनके परिवार द्वारा यह भेजा गया है।’’
बता दें कि 9 मार्च-11 मार्च तक होने वाली आकाश और श्लोका की शादी के कार्यक्रम की लिस्ट जारी हो चुकी है। इसकी शुरुआत गुरुवार को ‘अन्न सेवा’ कार्यक्रम से हुई थी। इस कार्यक्रम में अंबानी और मेहता परिवार ने खुद 2 हजार गरीब और अनाथ बच्चों को खाना खिलाया। इतना ही नहीं, अंबानी परिवार ने मुंबई के सभी अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में एक साल तक खाने-पीने की सामाग्री भेजने का फैसला लिया है।
हाल ही में अंबानी परिवार ने आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी से पहले 3 दिनों का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया था। मुकेश अंबानी की इस पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी। इस लिस्ट में शाहरुख खान, गौरी खान, आलिया भट्ट, करण जौहर, रणबीर कपूर और विद्या बालन का नाम शुमार है। हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें हॉलीवुड सिंगर क्रिस मार्टिन की परफॉर्मेंस के दौरान गौरी और शाहरुख एक साथ स्टेज पर डांस करते हुए नजर आए थे।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)