Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: मुकेश अंबानी ने पिछले दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की। अनंत ने राधिका मर्चेंट के साथ फेरे लिए। इनका वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चला था। इसमें दुनियाभर के सेलिब्रिटीज पहुंचे थे। इनकी शादी चर्चा का विषय बनी रही थी। मेहमानों करोड़ों के रिटर्न गिफ्ट दिए थे। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर केआरके ने दावा किया कि मुकेश अंबानी ने कॉमेडियन जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी को 30 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट गिफ्ट किया है। ऐसे में अब ये खबर सुनने के बाद जावेद जाफरी खुद हैरान रह गए। उन्होंने इस पर रिएक्ट किया है।
दरअसल, बॉलीवुड एक्टर केआरके ने मीजान जाफरी को लेकर एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर की और लिखा, ‘एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी मुंबई के बांद्रा स्थित संधू पैलेस में रह रहे हैं। ये इसलिए क्योंकि मुकेश अंबानी ने उन्हें गिफ्ट में अपार्टमेंट दे दिया। इसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है। दरअसल, मीजान जाफरी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को मिलवाया था। कुछ भी हो सकता है।’ अब उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गई है। इस पर जावेद जाफरी ने रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने केआरके की पोस्ट को रि-शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ भी।’
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
वहीं, केआरके और जावेद जाफरी की पोस्ट पर लोगों ने रिएक्शन भी दिया है। एक ने लिखा, ‘केआरके तो अभी भी व्हाट्सएप फॉर्वर्ड मैसेज पर विश्वास करते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘आपने इस पोस्ट को सीरियसली ले लिया।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं। ये अपने कर्मचारी को हल्दीराम की भुजिया देते हैं। ये 30 करोड़ का घर या फ्लैट गिफ्ट में देंगे वो भी एक छोटी सी मुलाकात के लिए?’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘ये इस बात का सबूत है कि ये बंदा कुछ भी बोलता है।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और केआरके को उनकी पोस्ट के लिए एक बार फिर से ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि अनंत और राधिका की ने 12 जुलाई को शादी के फेरे लिए हैं। इस दौरान मुकेश अंबानी ने फंक्शन में आने वाले अपने कुछ स्पेशल 25 गेस्ट को 2 करोड़ रुपए की महंगी घड़ी गिफ्ट की है। इसमें शाहरुख खान और रणवीर सिंह जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं। इनकी शादी के फंक्शन 14 जुलाई को रिसेप्शन के साथ खत्म हो गए हैं लेकिन, रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अभी लंदन में भी अनंत-राधिका के वेडिंग का जश्न मनाया जाएगा।