Mufasa The Lion King Movie Review, Rating and Release LIVE Updates: साल 2019 में रिलीज हुई ‘द लायन किंग’ की सफलता के बाद अब मेकर्स ‘मुफासा: द लायन किंग’ लेकर आ रहे हैं। बैरी जैनकिंस के निर्देशन में बनी ये फिल्म आज 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये मूवी हिंदी समेत इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो गई है। ऐसे में अब फैंस इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। वहीं, आपको बता दें कि इस एनिमेटेड मूवी में शाहरुख खान और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है।
हिंदी वर्जन में शाहरुख खान ने ‘द लायन किंग’ में मुफासा के लिए डबिंग की थी। वहीं, तेलुगु-डब वर्जन में महेश बाबू ने मुफासा को आवाज दी है। तमिल में एक्टर अर्जुन दास ने मुफासा को आवाज दी है। चलिए जानते हैं कि ‘द लायन किंग’ का प्रीक्वल ‘मुफासा: द लायन किंग’ कैसी है। यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू।
फिल्म की स्टार रेटिंग कमाल रही। इट्स सिनेमा ने फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग दी है और इसकी तारीफ की है। उनका कहना है कि मुफासा की कहानी दिल को छू लेने वाली है।
फिल्म को लेकर ट्विटर पर कहा जा रहा है कि इसमें आवाज, एक्टिंग बहुत अच्छी है। एनिमेटेड जानवरों के इमोशन तक नजर आ रहे हैं।
फिल्म क्रिटिक ड्रेवन ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने Mufasa: The Lion King देखी और ये फिल्म बहुत मजेदार है। उनका कहना है कि उन्होंने फिल्म के इस ओरिजिनल रीमेक को खूब एन्जॉय किया है।
जो लोग ये फिल्म देख चुके हैं या देख रहे हैं, उन्हें इसमें सब पसंद आ रहा है। ये एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान, आर्यन खान और यहां तक की उनके सबसे छोटे बेटे अबराम ने भी आवाज दी है। इस फिल्म की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं। किसी को फिल्म में हर चीज पसंद आ रही है तो किसी को वही पुरानी चीजें दोहराती हुई दिख रही हैं।
https://x.com/EduOrtegaIbarra/status/1869876859976200208
फिल्म में काफी कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जिसे देख दर्शक हैरान हैं। फिल्म की कहानी से लेकर वॉयस ओवर तक, सब जबरदस्त है। ट्विटर पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है।
‘मुफासा: द लायन किंग’ आज रिलीज हो गई है और सोशल मीडिया पर इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रिटिक्स ने इसे मास्टरपीस बताया है।
इस फिल्म को हिंदी से ज्यादा तेलुगु बेल्ट के दर्शक देख रहे हैं। Let’s X OTT Global के मुताबिक हिंदी, इंग्लिश और तमिल से ज्यादा इस फिल्म के टिकट तेलुगु में बिक रहे हैं।
फिल्म के तेलुगु वर्जन को साउथ स्टार महेश बाबू ने आवाज दी है और वहां के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। थिएटर में जैसे ही दर्शकों ने स्क्रीन पर फिल्म देखी और महेश बाबू की आवाज सुनी, थिएटर में तालियां और सीटी बजने लगी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। देखें…
https://x.com/rksbunny/status/1869954016358158652
महेश बाबू ने ‘मुफासा: द लायन किंग’ के तेलुगु डब वर्जन को अपनी आवाज दी है। ऐसे में उन्होंने फिल्म की रिलीज से पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि मुफासा को आवाज देना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है, जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा। मुझे आशा है कि आप डिज्नी के ‘मुफासा: द लायन किंग’ को देखकर उसी आनंद का अनुभव करेंगे जैसा मैंने किया था।
शाहरुख खान के बेटे अबराम खान ने भी ‘मुफासा: द लायन किंग’ से अपना डेब्यू किया है। भले ही वह मूवी में एक्टिंग न कर रहे हो, लेकिन उन्होंने छोटे मुसाफा को अपनी आवाज दी है। ऐसे में अब उनकी डबिंग देखने के लिए फैंस उत्साहित हैं।