धौनी की जीवन पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ का की टीजर मंगलवार को जारी कर दिया गया है। फिल्म में धौनी की भूमिका अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं। टीजर में धौनी को रेलवे का टीसी दिखाया गया है जो पहले दिन अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करता है। लंबे बालों में नजर आ रहे सुशांत सिंह रेलवे स्टेशन पर एक बेंच पर बैठे हैं और उनके सामने से एक ट्रेन गुज़र रही है।

पहले जारी किए गये फिल्म के पोस्टर में कहा गया था कि यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति (महेंद्र सिंह धोनी) की कहानी होगी जिसे हम अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन उनके यहां पहुंचने तक के सफर से हम वाकिफ नहीं हैं।

फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले हो रहा है। नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही इस बायोपिक फिल्म में कियारा आडवाणी ने धोनी का पत्नी, जबकि दिशा पातानी ने धोनी की कथित प्रेमिका का किरदार निभाया है। यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में 2 सितंबर 2016 को रिलीज होगी।

SEE PICS

MS-Dhoni-The-Untold-Story