बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने करियर के स्ट्रगल और खुद से जुड़े कई सारे खुलासे किए हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि स्ट्रगल के समय उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल भी आने लगे थे।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

मृणाल ने इंटरव्यू में कहा ‘मेरे पास कई सारी जिम्मेदारियां थी। उस समय मुझे लगता था कि अगर में कुछ अच्छे नहीं पर सकी तो मैं कहीं नहीं पहुंच पाऊंगी। तब मुझे लगने लगे था कि मेरी शादी 23-24 साल की कर दी जाएगी और मेरे बच्चे हो जाएंगे, इसके बाद तो करियर पूरा खराब हो जाएगा। ये ऐसी चीज थी, जो मैं कभी नहीं चाहती थी’।

उन्होंने आगे कहा ‘मैं उस दौरान ऑडिशन दिया करती थी और कई बार मुझे ऐसा लगने लगता था कि मुझमें कुछ खास नहीं और मैं किसी लायक नहीं हूं। ऑडिशन देने के लिए में अक्सर लोकल ट्रेन से सफर किया करती थी। उस समय मैं दरवाजे पर खड़ी रहती थी और कई बार मुझे ख्याल आता था कि मैं ट्रेन से कूदकर जान दे दूं। आए दिन मैं आत्महत्या के बारे में सोचती रहती थी’।

बता दें, मृणाल ठाकुर को टीवी पर आने का शौक था और वो क्राइम जर्नलिज्म करके टीवी पर आना चाहती थीं। लेकिन उनके माता-पिता चाहते थे कि वो डेंटिस्ट बनें। इस बारे में मृणाल ने शेयर किया ‘मैंने क्राइम जर्नलिज्म करने के लिए अपने माता-पिता को बड़ी मुश्किल से मनाया था। वो मुझे डेंटिस्ट बनाना चाहते थे और मैं टीवी पर आना चाहती थी’।

मृणाल ठाकुर ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा ‘जर्नलिज्म कोई सरल सब्जेक्ट नहीं है। सबको लगता है ये बहुत आसान है, बाहर से ये अच्छा लगता हो, लेकिन इस फील्ड में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। मैं बिल्कुल क्रिएटिव नहीं हूं, मुझे स्क्रिप्ट लिखना नहीं आता और न ही मुझे पढ़ना पसंद था। जिसकी वजह से मैं खुद पर डाउट करने लगी थी’।

अभिनेत्री ने आगे बताया ‘मैं मुंबई में परिवार से दूर अकेली रहती थी, उस समय मैं सिर्फ 17 साल की ही थी। मुझे सारी चीजों का हिसाब रखना होता था। मेरे पापा बैंकर हैं और मैं अगर अकाउंट से 500 रुपए भी निकालती, तो उन्हें पता चल जाता था’।

मृणाल ठाकुर के काम की बात करें तो वो इस समय अपनी अगली फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर मुख्य भूका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म सुपरहिट तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक है, तेलुगू में भी इस फिल्म का नाम ‘जर्सी’ ही था। फिल्म को पहले 31 दिसंबर 2021 को रिलीज किया जाना था लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। फिलहाल फिल्म के रिलीज की कोई नई तारीख की सामने नहीं आई है।