मध्य प्रदेश सरकार कथित लव जिहाद को लेकर कमर कस चुकी है और ऐसी संभावनाएं हैं कि दिसंबर के महीने में इस क़ानून को कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी जिसके बाद दिसंबर के आखिरी हफ्ते में इसे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। कई राज्य सरकारें लव जिहाद पर कानून लाने की बात कर चुकीं हैं इसी बीच एक वेब सीरीज पर भी खूब हंगामा हुआ।
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ के एक सीन, जिसमें नायिका नायक को एक मंदिर के बैकग्राउंड वाले सीन में किस करती है, पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा। लव जिहाद का आरोप इसलिए क्योंकि नायिका हिंदू है और नायक मुस्लिम। न्यूज़ 18 के शो, ‘ये देश है हमारा’ में एंकर अमीश देवगन के सवालों का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने इसी वेब सीरीज और लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अश्लीलता नहीं फैलाने दिया जाएगा।
अमीश देवगन ने उनसे सवाल किया, ‘ आपको क्या लगता है जो रामधुन पर मंदिर में चुम्बन हो रहा था, जो सूटेबल बॉय नाम की एक वेब सीरीज है जिसमें एक मुस्लिम लड़का है, हिंदू लड़की है, उसको लेकर आपने बड़ा विरोध दर्ज़ किया और एक एफआईआर भी दर्ज़ की। कांग्रेस कह रही है ये भाजपा और आरएसएस वाले शुरू से ही प्यार के खिलाफ हैं।’
जवाब में एमपी के गृहमंत्री कहते हैं, ‘हम प्यार के खिलाफ नहीं हैं, हम जिहाद के ख़िलाफ़ हैं। हम अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर अश्लीलता नहीं परोसने देंगे। हमारे पवित्र स्थान मंदिरों को इस तरह से दूषित नहीं होने देंगे। देश की नदियों में हमारे यहां नर्मदा जीवित इकाई मानी गई है। नर्मदा पवित्र है, वहां शंकर जी का मंदिर, और जहां रामधुन चल रही हो, वहां आप अश्लीलता परोसो, कतई बर्दाश्त नहीं है। इस तरह से एफआईआर हुई है और अब ऐसा कुछ हुआ तो आगे भी एफआईआर करेंगे।’
नरोत्तम मिश्रा ने शो में यह भी कहा कि लव अलग चीज है, जिहाद अलग। उन्होंने आगे कहा, ‘लव के नाम पर हम जिहाद नहीं होने देंगे। हमारा बहुत स्पष्ट मत है कि इसके लिए हम कानून ला रहे हैं जिसमें 10 साल की कठोर सजा का प्रावधान है।’