Mouni Roy On Trolling: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘भूतनी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां उन्हें हमेशा की तरह एक अलग अंदाज में देखा गया। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हुए, उनमें से एक वीडियो में देखा गया कि एक्ट्रेस के माथे पर छोटे से हिस्से उभरे हुए नजर आए। इसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

कुछ लोगों ने कहा कि मौनी रॉय ने लिप जॉब करवा ली है, तो कुछ ने कहा कि उन्होंने खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई, लेकिन वह गलत हो गई। हालांकि, एक्ट्रेस ने तब तक इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया था, लेकिन अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

‘मार्क शंकर अब ठीक हो रहे हैं’, बेटे को लेकर हैदराबाद लौटे पवन कल्याण, फैंस को दिया हेल्थ अपडेट

मौनी रॉय ने तोड़ी चुप्पी

विरल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय का एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल, एक्ट्रेस शनिवार शाम को मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां उनसे इस मुद्दे को लेकर सवाल किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, “कुछ नहीं देखती ही नहीं… जो फैंटम लोग बैठे हैं, अगर आप स्क्रीन के पीछे बैठ के ट्रोलिंग कर रहे हैं और उसमें आपको खुशी मिलती है, तो ऐसा ही हो।”

अब एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मौनी को इन चीजों से फर्क ही नहीं पड़ता और वह इसे लेकर पूरी तरह से बेफिक्र हैं। अब इस वीडियो पर भी कुछ लोगों ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या जवाब दिया है। एक अन्य ने लिखा कि बिल्कुल सही जवाब है।

कब रिलीज होगी मौनी की फिल्म ‘भूतनी’

बता दें कि मौनी रॉय जल्द ही हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘भूतनी’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनका नाम मोहब्बत होगा। एक्ट्रेस के अलावा इस मूवी में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह, बेयूनिक और आसिफ खान भी दिखाई देने वाले हैं। ये मूवी आने वाली 18 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

इस बार नहीं देखने को मिलेगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’, आखिरी मौके पर प्रोड्यूसर ने खींचे हाथ?