Mouni Roy Birthday: पश्चिम बंगाल की कूचबिहार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) आज एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। वो टीवी से लेकर फिल्मों तक का बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत टीवी से की और आज बड़े पर्दे तक पर धमाल मचाती हैं। जहां एक्ट्रेस ने टीवी पर शो ‘नागिन’ से करियर शुरू किया वहीं, फिल्मों में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ कदम रखा था। मुख्य तौर पर एक्ट्रेस को एकता कपूर के टीवी शो ‘नागिन’ के लिए जाना जाता है। इससे वो घर-घर में पॉपुलर हुईं। लेकिन, उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि मौनी ने पिता के खिलाफ जाकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। मौनी रॉय के पिता का सपना था कि उनकी बेटी आईएएस ऑफिसर बनें मगर, उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए पिता के सपने को तोड़ दिया और एक्टिंग की दुनिया में आ गईं। दरअसल, एक्ट्रेस के बारे में ये सारी बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कर रहे हैं। ‘गोल्ड’ फेम एक्ट्रेस 38 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 28 सितंबर, 1985 कोस पश्चिम बंगाल में हुआ था।

पहले पत्रकार बनना चाहती थीं मौनी रॉय

मौनी रॉय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता का सपना था कि वो आईएएस ऑफिसर बनें। लेकिन एक्ट्रेस का बचपन से ही हीरोइन बनना चाहती थीं लेकिन, जब वो दिल्ली आईं तो वो पत्रकार बनने की कोशिश में जुट गईं। इसके लिए उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन भी ले लिया। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और अपने सपनों को पंख देने के लिए मुंबई का सफर तय किया। मुंबई आने के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर की पहली सीढ़ी को चढ़ा। वो बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करने लगीं। इसके बाद मौनी को एकता कपूर का टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ मिला। इसमें उन्होंने तुलसी का किरदार निभाया। हालांकि, इससे उन्हें खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली। इंडस्ट्री में लोग उनके काम को जानने लगे थे।

फिर, मौनी रॉय को मिला एकता कपूर का दूसरा टीवी सीरियल ‘नागिन’। इसने तो उनकी किस्मत ही पलट दी। इस शो से एक्ट्रेस घर-घर में मशहूर हो गईं। इसमें ‘नागिन’ के रोल में उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘महादेव’, ‘कस्तूरी’, ‘दो सहेलियां’ और ‘जुनून -ऐसी नफरत तो इश्क कैसा’ में काम किया और खूब नाम कमाया।

अक्षय कुमार की फिल्म से किया डेब्यू

इसके बाद मौनी रॉय की लाइफ में वो समय भी आ गया जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ (Gold) से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इसमें उन्होंने अक्षय की बंगाली वाइफ का किरदार निभाया था और इसमें अपनी एक्टिंग से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। अब वो रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में नजर आने वाली हैं। इसे 13 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार प्लस से स्ट्रीम किया जाएगा।