इस साल 11 मई को मदर्स डे मनाया जाएगा और हर कोई इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बच्चे अपनी मां के लिए इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं। कोई अपनी मां को बाहर घुमाने ले जा रहा है तो कोई उनके लिए गिफ्ट्स मंगा रहा है। मगर हर मां इन सबकी शौकीन नहीं होती, कुछ अपने बच्चों के साथ सिर्फ अच्छा वक्त बिताना चाहती हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने मां-बाप के साथ समय नहीं बिता पाते हैं, मगर मदर्स डे को स्पेशल बनाना चाहते हैं। ऐसे में हम इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ अच्छी फिल्मों का सुझाव दे रहे हैं, जो आप अपनी मां के साथ घर पर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। ये वो फिल्में हैं जिनमें एक मां और उसके बच्चे का प्यार दिखाया गया है।

मदर इंडिया

साल 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ इस दिन के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसमें नरगिस ने उस महिला का किरदार निभाया है, जो अपने परिवार के लिए सब कुछ त्याग देती है। इस फिल्म में 26 साल की उम्र में नरगिस ने दो जवान बेटों की बूढ़ी मां का किरदार निभाया है। इसमें सुनील दत्त को नरगिस का बेटा दिखाया था। ये फिल्म महबूब खान की ही दूसरी फिल्म ‘औरत’ (1940) का रीमेक थी, जिसमें गांव की महिला अपने पति के बिना अपने बेटों को पालने के लिए कई चुनौतियों से लड़ती है। इस फिल्म को फिल्मफेयर बेस्ट फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। ये फिल्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर उपलब्ध है।

करण अर्जुन

साल 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ में राखी के साथ सलमान खान और शाहरुख खान हैं। दोनों एक्टर्स ने राखी के बेटों का किरदार निभाया है, जो अपने पिता की हत्या का बदला लेने की लड़ाई में मारे जाते हैं। मगर उनकी मां आस नहीं छोड़ती और उनके पुनर्जन्म का इंतजार करती है। उसके बेटे दूसरा जन्म लेते हैं और वापस अपनी मां के पास आते हैं। ये फिल्म भी फिल्मफेयर बेस्ट एक्शन अवॉर्ड जीत चुकी है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो ZEE5 पर देख सकते हैं।

पा

फिल्म का नाम ‘पा’ है लेकिन इसकी कहानी मां और बेटे के प्यार पर आधारित है। साल 2009 में आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाया है जो रेयर जेनेटिक डिफेक्ट से जूझ रहा है, जो तेजी से बुढ़ापे का कारण बनती है। अमिताभ को 13 साल का बच्चा दिखाया है, जो अपनी मां के साथ रहता है। फिल्म में विद्या बालन को उनकी मां के किरदार में दिखाया गया है। ये फिल्म Netflix पर उपलब्ध है।

मॉम

साल 2017 में आई श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ भी इस लिस्ट में शामिल है। ये आर्या नाम की लड़की की कहानी है जो अपनी सौतेली मां को पसंद नहीं करती। उसकी सौतेली मां का किरदार श्रीदेवी ने निभाया है। आर्या की जिंदगी तब बदल जाती है जब उसके स्कूल के बिगड़ैल अमीर लड़के और उनके दो नौकरों उसका गैंगरेप कर देते हैं। तब उसकी सौतेली मां न्याय की मांग करती है और अपराधियों को सबक सिखाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती है। ये फिल्म आप ZEE5 पर देख सकते हैं।

मातृ

साल 2017 में आई रवीना टंडन की फिल्म ‘मातृ’ एक मां और बेटी की कहानी है। जिसमें एक राजनेता का बेटा स्कूल टीचर विद्या और उसकी बेटी को परेशान करता है। इन सबमें बेटी की मौत हो जाती है और फिर मां उसका बदला लेती है। ये फिल्म Jio Hotstar पर उपलब्ध है।

मिमी

साल 2021 में आई फिल्म ‘मिमी’ एक लड़की की कहानी पर आधारित है, जो सेरोगेट मां बनती है। वो पैसों के लिए ऐसा करती है लेकिन जब वो प्रेग्नेंट होती है तो उसे बच्चे से लगाव होने लगता है और बच्चे के असली मां को 6 महीने की प्रेग्नेंसी में पता चलता है कि बच्चा बच्चा विकलांग पैदा हो सकता है तो वो उसे अपनाने से इनकार कर देती है और अपने पति के साथ विदेश लौट जाती है। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। जो जियो हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स दोनों पर उपलब्ध है।