हिंदी सिनेमा लवर्स के लिए साल 2026 थोड़ा स्पेशल होने वाला है। 2025 में कई बिग स्टारर मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इस लिस्ट में छावा, सैयारा और धुरंधर जैसी कई हिट फिल्मों का नाम शामिल है। बेहद जल्द हम सभी इस साल को अलविदा कहने वाले हैं, लेकिन आने वाले साल में भी कई मोस्ट अवेटेड फिल्मों का सभी को इंतजार रहेगा। आइए जानते हैं कि साल 2026 में किन बिग बजट फिल्मों को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।

बॉर्डर 2

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का जिक्र बॉलीवुड के गलियारों में खूब चल रहा है। इस मूवी में उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे। 16 दिसंबर को फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसने मूवी को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया। रिलीज डेट के बारे में बात करें, तो फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स ने इस फिल्म को 150 करोड़ के मोटे बजट में तैयार किया है।

किंग

शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ किंग में स्क्रीन शेयर करेंगे। इस मूवी का इंतजार सिनेमा लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं। साल 2026 में दिवाली के मौके पर मूवी को रिलीज किया जा सकता है। बजट की बात करें, तो 300 करोड़ से ज्यादा के खर्च में बनाया जा रहा है। फिहाल इसकी आधिकारिक रिलीज डेट जारी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे रातों को नींद नहीं आई’, बेटी को एडल्ट टॉय देने की बात बोल ट्रोल हुईं गौतमी कपूर को होने लगा था डिप्रेशन

रामायण

रणबीर कपूर स्टारर रामायण का जिक्र सिनेमा लवर्स के बीच सबसे ज्यादा चल रहा है। प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने जानकारी दी कि 4000 करोड़ रुपये का खर्च इसके दोनों पार्ट पर किया जाएगा। इसका अर्थ है कि यह हॉलीवुड फिल्मों को बजट के मामले में टक्कर देगी। रिलीज डेट की बात करें, तो फिल्म के पहले पार्ट को दिवाली 2026 पर रिलीज किया जाएगा।

बैटल ऑफ गलवान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान है। इस मूवी को लेकर भाईजान के फैंस एक्साइटेड हैं। फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा पाएगी।

धुरंधर 2

रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म के दूसरे पार्ट को 2026 में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का बजट 200 से 250 करोड़ के बीच बताया जा रहा है।