काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं अभिनेत्री मोहिनी हाल ही में एक इंटरव्यू में नज़र आईं। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने उस दौर का भी ज़िक्र किया जब वे डिप्रेशन से जूझ रही थीं और आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी।

डिप्रेशन और आत्महत्या की कोशिश

मोहिनी ने बताया कि उन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि सात बार अपनी जान लेने की कोशिश की। उन्होंने सिनेमा विकटन से बातचीत में कहा, “शादी के बाद मैं अपने पति और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही थी। सबकुछ ठीक था, लेकिन अचानक मुझे डिप्रेशन घेरने लगा। बिना किसी वजह के मन पर अजीब सा बोझ था। उसी दौरान मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की, वो भी सात बार।

Also read: ‘पीछे देखो पीछे’ मीम से वायरल हुए अहमद शाह के भाई उमेर की कार्डियक अरेस्ट से मौत

काला जादू और ज्योतिषी की भविष्यवाणी

मोहिनी ने आगे बताया कि उस समय एक ज्योतिषी ने उन्हें कहा कि उन पर किसी ने काला जादू कराया है। शुरुआत में उन्होंने इसे मज़ाक में लिया, लेकिन बाद में उन्होंने खुद सोचा कि आखिर क्यों उन्हें आत्महत्या जैसे कदम उठाने की हिम्मत हुई। मोहिनी ने कहा, “फिर समझ आया कि कुछ तो गड़बड़ है। मुझे बाद में अहसास हुआ कि मेरे पति की एक महिला रिश्तेदार ने मुझ पर काला जादू कराया था। वही मेरी हालत का कारण था।

‘यीशु ने मुझे बचाया’

मोहिनी ने बताया कि उनकी जिंदगी में असली सहारा उन्हें उनके विश्वास से मिला। एक ब्राह्मण परिवार में जन्मी मोहिनी ने साल 2006 में ईसाई धर्म अपना लिया था। उन्होंने कहा, “मेरी सोच सिर्फ मरने तक सीमित हो गई थी। मैं यही सोचती रहती थी कि सबकुछ होने के बावजूद मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है। उस दौर से मुझे सिर्फ यीशु ने निकाला। मेरे विश्वास ने मुझे नया जीवन दिया।”

Also Read: युजवेंद्र चहल संग तलाक के बाद धनश्री वर्मा ने कहा उन्हें नहीं है नए प्यार की तलाश: बहुत झेल चुकी हूं

करियर और यादगार किरदार

करीब दो दशकों के करियर में मोहिनी ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया। खासकर मलयालम सिनेमा में उन्हें आज भी याद किया जाता है। नाडोडी (1992), परिणयम (1994), सैन्यम (1994), ई पुझायुम कदम (1996), उल्लासापूंगट्टु (1997), मायापोनमन (1997), पंजाबी हाउस (1998), ओरु मरावथूर कानवु (1998), मीनाक्षी कल्याणम (1998), पट्टाभिषेकम (1999), वेषम (2004), इननाथे चिंथा विषयम (2008) जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया।

साउथ के दिग्गज कलाकारों जैसे शिवाजी गणेशन, मोहनलाल, ममूटी, चिरंजीवी, बालकृष्ण, विक्रम, शंकर नाग, शरथकुमार और सुरीश गोपी के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया। वहीं हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने डांसर (1991) में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी।

Also Read: ‘चांद और पिया दोनों साथ’- करवा चौथ से पहले फिर वायरल हुआ शिल्पी राज का ये भोजपुरी गाना, लोगों ने की तारीफ

आज भले ही वे फिल्मों से दूर हैं, लेकिन दर्शकों की यादों में मोहिनी की छवि अब भी ताज़ा है।

यहां देखें विवेक अग्निहोत्री का इंटरव्यू