केंद्रीय कैब‍िनेट में फेरबदल के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल थे। इनमें रविशंकर प्रसाद का नाम भी शामिल रहा। ऐसे में पूर्व आईएएस सूर्य़ प्रताप सिंह ने कैबिनेट से हटाए गए रविशंकर प्रसाद पर चुटकी ली।

एक ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए उन्होंने कहा- ‘रविशंकर प्रसाद जी अब Koo App पर 1000 शब्दों में लिखिए कि आपसे क्या क्या ग़लतियां हुई।’ अपनी अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘केंद्रीय कैबिनेट विस्तार-यूपी में वोट पाने के लिए कुछ दलित/पिछड़ी ‘जातियों’ को राज्यमंत्री पद तो मिले लेकिन सब कूड़ा कचरा ही मिला, ये इन जातियों का सम्मान कम अपमान अधिक है। क्योंकि, केंद्र में राज्यमंत्री के पास क्या अख्तियार हैं? आप सब जानते ही हैं।’

बता दें, पीएम मोदी के मंत्री परिषद का बुधवार को विस्तार हुआ है, जिसमें उन्होंने कुल 43 लोगों को जगह दी है। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के पोस्ट पर ढेरों लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए। कश्यप नाम के यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘मोबाइल चालू रखो अपना सब, शायद किसी को पद मिल जाए।’

अंजानी कुमार झा बोले- अब पछतावे का होत जब चिड़िया चुग गई खेत। इस्तीफ प्रसाद का… चिड़िया जीत गई।’ रिंकू नाम के यूजर बोले- ‘वैसे भी ये लोग नेता बनने के काबिल नहीं हैं, अच्छा किया इनको पद से हटा दिया।’

जीवन नाम के शख्स ने लिखा- ‘जिन लोगों ने मोदी को PM बनाने में सहायता कि आज मोदी ने उनको भी किनारे कर दिया। रवि शंकर जी एक भरोसेमंद आदमी हैं और किसी समय मोदी से भी पावरफुल थे, पर आज की बेइज्जती के बाद उनको बीजेपी छोड़ देनी चाहिए। क्योंकि अब उनके मंत्री बनने के चांस जीरो हैं।’

उमेश यादव नाम के यूजर बोले- ‘ऐसी क्या कमी हो गई कि रवि शंकर जी को मंत्रिमंडल से हटाया गया? अपनी कमियों को छुपाने और जातिगत समीकरण को साधने में लगी है केंद्र की मोदी सरकार। इतने दिनों के बाद याद आ रहा है कि हमने एक नारा दिया है जो है सब का साथ सबका विकास, यह किसी नौटंकी से कम नहीं हैं।’