भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नए सदस्यों के साथ गुरुवार को अपने आवास पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारियों के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए कई सुझाव दिए और कुछ हिदायतें भी दीं। बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष और पार्टी महासचिव व केंद्रीय श्रम मंत्री सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। यह बैठक ऐसे समय में हुई जब नए मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना आरंभ कर दिया। नवनियुक्त सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, विधि मंत्री किरेन रिजिजू, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित कुछ मंत्रियों ने अपने कार्यभार संभाले।
नए सूचना तकनीकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यभार संभालते ही ट्विटर को चेतावनी दी और कहा कि देश के कानून से बड़ा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि देश का कानून सर्वोच्च है और उसका अनुपालन करना ही होगा। पीएम मोदी ने आज नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक की।
इससे पहले पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि वे कुछ दिन दिल्ली में ही रहें और अपने मंत्रालय के काम को ठीक तरह जान लें। अब मंत्रिपरिषद की अलग-अलग कई बैठकों हो सकती हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी को लेकर मंत्रिपरिषद की बैठक की थी।
अब मोदी का जोर आने वाले विधानसभा चुनावों पर भी हो सकता है। इसको लेकर पूरी रणनीति तैयार की जानी है। पिछले दिनों कोरोना संकट की वजह से सरकार की छवि को जो धक्का लगा है, उससे निपटने के लिए भी मंत्रिमंडल में कई बदलाव कर दिए गए हैं।
चाचा बने मंत्री तो कोर्ट पहुंच गये चिराग पासवान
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार: राणे, सिंधिया को बगावत का इनाम, इन नए चेहरों को मिली कैबिनेट में जगह