बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के अलावा 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती एक साथ दिखाई देने वाले हैं। इन चारों कलाकारों ने कई हिंदी फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम किया है और अब लंबे अरसे बाद एक ही फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का पोस्टर सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इन सभी दिग्गजों को एक साथ देखकर एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि 90 का दशक वापस आ गया है। हालांकि फिल्म का नाम क्या होगा, यह अभी तय नहीं है।
फिल्म का पोस्टर आया सामने
फिल्म के पोस्टर को चारों कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल पर साझा किया है। संजय दत्त ( Sanjay Dutt) ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा कि “बाप ऑफ ऑल फिल्म्स। शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल।” पोस्टर में चारों एक्टर कैमरे के सामने शानदार लुक देते नजर आ रहे हैं।
बात करें मिथुन चक्रवर्ती के लुक की तो देखा जा सकता है कि एक्टर ने हाफ स्लीव्ज की लेदर जैकेट पहनी हुई है। कैप लगाई है। माथे पर तिलक है। गले में मफलर डाला हुआ है।
उधर, सनी देओल ने ऑरेंज और व्हाइट कैदी ड्रेस पहनी हुई है। लंबे बाल हैं और माथे पर सफेद पट्टी बांध नजर आ रही है। तीसरा लुक संजय दत्त का है। एक्टर ब्राउन जैकेट और ब्लैक प्लेन टी-शर्ट और जीन्स में नजर आ रहे हैं। आखिरी में जैकी श्रॉफ की बात करें तो तो एक्टर के गले में स्कार्फ है, जो काफी शानदार लग रहा है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए जैकी श्रॉफ ने लिखा कि जहां चार यार मिल जाएं, अरे चौथा किधर है भिड़ू। तुम तो पहले ही दिन बंक करके बैठे हो। पाजी, कहां हो यार तुम? बता दें कि इस फिल्म तो विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं और अहमद खान, शाइरा अहमद खान और जी स्टूडियोज ने मिलकर इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं।