बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम रहे हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से लाखों लोगों के दिलो पर राज किया और आज भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अब उनके बच्चे मिमोह चक्रवर्ती और नमाशी चक्रवर्ती भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं। दिग्गज अभिनेता के बेटे नमाशी पहली बार अपने पिता के साथ  विवेक अग्निहोत्री की राजनीतिक ड्रामा फिल्म ‘द बेंगाल फाइल्स’ में नजर आएंगे। हालांकि, वे एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं करेंगे।

अब नमाशी ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सारी चीजें शेयर की है। साथ ही यह भी बताया कि किस तरह वह दूसरे स्टार किड्स से अलग हैं। नमाशी ने कहा, “मुझे कहना होगा कि मैं सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती का बेटा ही नहीं, बल्कि योगिता बाली का भी बेटा हूं। लोग अक्सर पापा की बात करते हैं, लेकिन मेरी मां भी एक बहुत मशहूर अदाकारा थीं।”

यह भी पढ़ें: TGIKS: 3 बच्चे चाहती हैं जान्हवी कपूर, पहले से ही कर रखी है सब प्लानिंग, बोलीं- हरी मिर्च खाने वाला ही इंप्रेस कर सकता है

स्टार किड्स पर क्या बोले नमाशी

गलाटा इंडिया से बात करते हुए नमाशी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हम स्टार किड्स दबाव लेते हैं, लेकिन लोगों की एक खास धारणा है, क्योंकि मेरे पिताजी अपने जमाने में सुपरस्टार रहे हैं। आज भी वे दुनिया पर छाए हुए हैं। वे एक लीजेंड हैं, उस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आपको सिर्फ प्रतिभा की ही नहीं, बल्कि असाधारण भाग्य की भी जरूरत होती है। मेरे पिता 48 सालों से अभिनेता हैं। आप एक लीजेंड की तुलना किसी नए कलाकार से नहीं कर सकते।”

नमाशी चक्रवर्ती ने कबूल किया कि वह सिर्फ एक अभिनेता के रूप में अच्छा और लगातार काम करने का दबाव लेते हैं अन्यथा उन्हें एक स्टार किड के रूप में बार-बार याद दिलाया और खारिज कर दिया जाएगा। दिग्गज एक्टर के बेटे ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अक्षय खन्ना दबाव लेते हैं, क्योंकि वह एक शानदार अभिनेता हैं। वह विनोद खन्ना के बेटे के रूप में नहीं जाने जाते हैं। कई और भी हैं- रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सनी देओल और बॉबी देओल। इसलिए, यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने प्रतिभाशाली हैं।”

दर्जनों ऑडिशन दिए हैं: नमाशी

अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए नमाशी ने कहा, “अब तक मुझे जो भी फिल्में मिली हैं, वो किसी और की वजह से नहीं हैं, लेकिन मैं किसी को दोष नहीं देता या शिकायत नहीं करता। मैं हमेशा से अपने दम पर काम पाना चाहता था। मैं बहुत स्वतंत्र इंसान हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने आराम नगर (मुंबई के अंधेरी पश्चिम का इलाका) में दर्जनों ऑडिशन दिए हैं, जहां किसी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं कौन हूं। मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया। मुझे कभी कतार में आगे खड़े होने के लिए नहीं कहा गया क्योंकि मैं फलां का बेटा हूं। मैं तो बस एक लड़का हूं, जो शहर में काम पाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए, मैं घंटों कतारों में खड़ा रहा हूं। मेरे अंदर भी वो पागलपन था।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: पहले ही हफ्ते किस कंटेस्टेंट का शो से कटेगा पत्ता? इन 7 लोगों पर लटकी है तलवार