Mithun Chakraborty’s Mother Dies: वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की मां शांतिरानी चक्रवर्ती की मां का निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि मिथुन के छोटे बेटे नमाशी ने की है। नमाशी ने एक मीडिया पोर्टल को बताया कि ये खबर सच है। उनकी दादी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। मिथुन के पिता का निधन अप्रैल 2020 में हुआ था। उस खबर की जानकारी भी नमाशी ने दी थी।

सोशल मीडिया पर तमाम लोग अभिनेता की मां के निधन पर अफसोस व्यक्त कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी शांतिरानी की मृत्यु पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”मिथुन चक्रवर्ती को उनकी मां के निधन पर संवेदना। मिथुनदा और उनका परिवार इस गहरे दुःख को सहन करें।”

बता दें कि मिथुन अपने माता-पिता के बेहद करीब थे। अपने एक इंटरव्यू मिथुन ने कहा था,”मेरे माता-पिता को कभी एहसास नहीं हुआ कि मैं आखिरकार बॉलीवुड स्टार बन गया हूं। उन्हें कभी भी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि उनका बेटा एक लोकप्रिय फिल्म स्टार है, न ही वे यह जानने के लिए उत्सुक थे।वे सरल, रूढ़िवादी लोग थे जो सादा जीवन जीते थे। मेरे पिता एक सरकारी टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में सुपरवाइजर थे, लेकिन वह एक खुश परिवार वाले एक खुश इंसान थे।”

गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते है। उनके माता-पिता भी उनके साथ ही रहा करते थे। पहले साल 2020 में उनके पिता का किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया था। अब उनकी मां लंबी बीमारी के बाद दुनिया को अलविदा कह गईं।

बता दें कि मिथुन अब फिल्मों से जरा दूर रहते हैं। आखिरी बार उन्हें लंबे समय के बाद फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में देखा गया था। वह फिलहाल डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ को जज करते हैं।