बांग्ला और हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं इसके करीब एक घंटे पहले मिथुन ने बीजेपी का दामन थाम लिया। मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की और बीजेपी का झंडा भी लहराया। उन्होंने ‘भारत माता की जय’ के साथ ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए। बहरहाल, मिथुन चक्रवर्ती के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि कभी वो नक्सल आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके हैं।

नक्सल मूवमेंट की शुरुआत करने वालों में से एक चारू मजुमदार मिथुन चक्रवर्ती के करीबी हुआ करते थे और मिथुन उनसे काफी प्रभावित थे। जब आंदोलन की शुरुआत हुई तो मिथुन भी इससे जुड़ गए।

कई महीने रहे अंडरग्राउंड : बाद में जब मूवमेंट में हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई तो आंदोलन में सक्रिय तमाम लोग अंडरग्राउंड हो गए। इसमें मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल थे। वरिष्ठ पत्रकार राशिद किदवई अपनी किताब ‘नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में लिखते हैं कि नक्सलियों पर पुलिसिया कार्रवाई की वजह से मिथुन अंडरग्राउंड हो गए और लंबे समय तक छिपते रहे।’

भाई की मौत के बाद हुआ मोहभंग: इसी दौरान मिथुन के परिवार में एक हादसा हुआ और उनके भाई का निधन हो गया। ऐसे में परिवार को संभालने की जिम्मेदारी मिथुन पर आ गई। इस घटना के बाद मिथुन परिवार के बीच लौट आए। यहीं से उनका नक्सल मूवमेंट से मोहभंग हुआ।

अतीत ने नहीं छोड़ा पीछा: इसके बाद मिथुन पुणे के फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) में पढ़ाई के लिए पहुंचे। हालांकि यहां भी उनके अतीत ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। मिथुन के पहुंचने से पहले ही नक्सल मूवमेंट में उनकी सक्रियता की खबर वहां तक पहुंच गई थी। फिर 70 के दशक में जब वह पुणे से पढ़ाई पूरी कर करियर बनाने मुंबई पहुंचे तो वहां भी इसी तरह के अनुभवों का सामना करना पड़ा।

पर्दे पर भी किया नक्सली का रोल: मुंबई में मिथुन की मुलाकात डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास से हुई।उन्होंने कहा कि वे नक्सल मूवमेंट पर ‘द नक्सलाइट’ नाम से फिल्म बना रहे हैं और मिथुन को लीड रोल ऑफर किया। हालांकि मिथुन शुरुआत में इस रोल को एक्सेप्ट करने में हिचक रहे थे। उनको लगता था कि इससे उनपर एक खास स्टैंप लग जाएगा और अतीत के पन्ने खुल जाएंगे। हालांकि बाद में उन्होंने यह फिल्म की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी सफल तो नहीं रही, लेकिन मिथुन ने अपने अभिनय से सभी का ध्यान जरूर खींचा।