Mission Raniganj Box Office Prediction On Opening Day: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) रिलीज होते ही छा गई है। इसे ना केवल दर्शक बल्कि क्रिटिक्स से भी अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। सभी ने फिल्म के कलाकारों की जमकर तारीफ की है। ऐसे में पॉजिटिव रिस्पांस के बाद मेकर्स की इससे काफी उम्मीदें बढ़ गई है। पहले दिन की कमाई को लेकर तमाम कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं कि इसका पहले दिन कितना कलेक्शन हो सकता है…?

अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ से सभी को काफी उम्मीदें हैं। OMG-2 के डेढ़ महीने बाद सच्ची घटना पर आधारित रिलीज हुई फिल्म को लेकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इसके एडवांस बुकिंग में करीब 16 हजार 725 टिकट बिके हैं, जिससे रिलीज से पहले ही इसने 38.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है हालांकि, एडवांस बुकिंग की कमाई के लिहाज से ये काफी कम माना जा रहा है।

वहीं, खबरों की मानें तो फिल्म के पहले दिन यानी कि शु्क्रवार के कलेक्शन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 8-10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है हालांकि, अभी ये आंकड़े साफ नहीं हुए हैं। अब बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है।

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ से है क्लैश

आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘मिशन रानीगंज’ का क्लैश भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ से है। दर्शकों के पास दो ऑप्शन है। भूमि की फिल्म महिलाओं पर आधारित है, इसलिए ये कहीं ना कहीं फीमेल दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो सकती है। वहीं, दर्शकों के पास एक और ऑप्शन ‘फुकरे-3’ के रूप में हैं, जिसे पिछले हफ्ते ही रिलीज किया गया है। ऐसे में ‘मिशन रानीगंज’ के बॉक्स ऑफिस पर इसका असर देखने के लिए मिल सकता है।

अक्षय ने दो साल में दी 6 फ्लॉप, एक हिट!

बहरहाल, अक्षय कुमार के बीते दो साल कुछ खास नहीं रहे हैं। दो सालों के बाद ‘मिशन रानीगंज’ अक्षय की ऐसी फिल्म है, जिसे पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले सिनेमाघरों में एक्टर की 6 फिल्में ‘राम सेतु’, ‘रक्षा बंधन’, ‘सेल्फी’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेल बॉटम’ रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। वहीं, पिछले महीने खिलाड़ी कुमार की फिल्म ‘OMG-2’ को रिलीज किया गया था, जिसे पॉजिटिव रिस्पांस तो मिला मगर ये बॉक्स ऑफिस पर औसतन साबित हुई थी। इसका क्लैश सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ के साथ था।