अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की कहानी पर आधारित है। जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज की एक कोयले की खान में आई बाढ़ में फंसे 65 खनिकों की जान बचाई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह की भूमिका निभाई है। लेकिन फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। Mission Raniganj (The Great Indian Rescue) ने पहले दिन केवल 2.80 करोड़ का कलेक्शन किया।

इंडस्ट्री ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.80 करोड़ रहा। बॉक्स ऑफिस नंबर बताते हैं कि फिल्म ने ‘सेल्फी’ (2022) की तुलना में थोड़ी बेहतर शुरुआत की है। ये फिल्म इस साल की शुरुआत में आई थी, जिसने पहले दिन 1.30 रुपये कमाए थे। हालांकि, ‘मिशन रानीगंज’ के धीमी गति से ही शुरू होने की उम्मीद थी, क्योंकि रिलीज डे वाले दिन कोई छुट्टी नहीं थी। जिससे फिल्म को अन्य फिल्मों की तरह फायदा मिलता। इसके साथ ही फिल्म का ज्यादा प्रमोशन भी नहीं किया गया।

आपको बता दें कि कई सालों तक अक्षय कुमार ने हिट पर हिट फिल्में दीं। जिनमें से ज्यादातर फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। कोरोना महामारी के वक्त लगे लॉकडाउन के बाद रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार को खूब पसंद किया गया था। कोविड 19 के बाद फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की थी। सालों बाद ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल रही थी। Sooryavanshi ने 120 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था।

हालांकि इसके बाद साल 2022, अक्षय कुमार के लिए काफी खराब साबित हुई। एक के बाद एक उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं। ‘बच्चन पांडे’,’रक्षाबंधन’, ‘रामसेतु’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘सेल्फी’, उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। ‘बच्चन पांडे’ ने कुल 49.98 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने 68.05 करोड़ कमाये थे।

‘रक्षाबंधन’ की बात करें तो इस फिल्म ने 44.39 करोड़ कमाये थे, ‘सेल्फी’ ने महज 16.85 करोड़ ही कमाये। इनमें से सबसे अधिक कलेक्शन ‘रामसेतु’ ने किया था, जो था 71.87 करोड़। लेकिन साल 2023 अक्षय कुमार के लिए लकी साबित हो रहा है। उनकी फिल्म OMG 2 एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।