Mission Mangal Box Office Collection Day 1 : अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर ‘मिशन मंगल’ इस साल की बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है। फिल्म ने 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 अगस्त को नेशनल हॉलीडे होने के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं ट्रेड पंडितों ने कयास लगाए थे कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ उनकी ही फिल्म ‘गोल्ड’ के कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। अक्षय कुमार की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजनेस किया है। यह फिल्म अक्षय कुमार की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।
Batla House Box Office Collection Day 1 LIVE Updates:
‘मिशन मंगल’ सिनेमाघरों में मौजूद अपनी कॉप्टिशिन बटला हाउस की तुलना में पहले दिन 50-55 प्रतिशत अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है। मुंबई शहर में फिल्म को करीब 60-70 प्रतिशत बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स मिला है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में फिल्म को 70-75 प्रतिशत के करीब दर्शक मिले। वहीं फिल्म को बेंगलुरू में अच्छी शुरुआत मिली है और फिल्म को 80 प्रतिशत के करीब दर्शकों को रिस्पॉन्स मिला। हालांकि मल्टीस्टारर कॉम्प्लेक्स में ‘मिशन मंगल’ को ‘गोल्ड’ की तरह की रिस्पॉन्स मिला है। माना जा रहा है कि जीएसटी दर में कटौती के बाद बॉक्स ऑफिस पर ‘मिशन मंगल’ अच्छी पकड़ बनाएगी। हालांकि ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि ‘मिशन मंगल’ ‘गोल्ड’ और ‘बटला हाउस’ से अच्छी कमाई करेगी।
Highlights
अक्षय कुमार की फिल्म मंगल मिशन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाका किया है। फिल्म अक्षय के करियर की बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- मैंने फिल्म का मार्निंग शो अपने पिता के साथ देखा। वह पढ़े लिखे नहीं हैं हालांकि इस फिल्म को देखने के बाद उन्हें वैज्ञानिक और उनके रिसर्च के बारे में पता चला। शुक्रिया अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए।
फिल्म मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर पहले कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। ऐसे में अक्षय कुमार के फैन्स जश्न मना रहे हैं। सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सोशल मीडिया पर लोग मिशन मंगल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए मंगलयान के कुछ छिपे पहलू सामने आए हैं। फिल्म प्रेरणादायक है।
अक्षय कुमार की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 29 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजनेस किया है। यह फिल्म अक्षय कुमार की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।
मिशन मंगल की पहले दिन की कमाई को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। बॉक्स ऑफिस न्यूज के मुताबिक, मिशन मंगल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है। फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। अब आने वाले वीकेंड में देखना होगा कि फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।
फिल्म मिशन मंगल दर्शकों को दिल जीत रही है। लोगों का कहना है कि फिल्म पूरा पैसा वसूल है। खास तौर पर अक्षय कुमार और विद्या बालन की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिशन मंगल को साउथ के बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। चेन्नई के सिनेमाघरों में फिल्म ने अच्छी शुरूआत की है।
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल को देखने के लिए शुक्रवार को भी सिनेमाघरों में फैन्स की भारी भीड़ जुट रही है। माना जा रहा है कि पहले दिन से ज्यादा फिल्म की कमाई दूसरे दिन हो सकती है।
मिशन मंगल फिल्म की दुबई में इसरो के 50 साल पूरे होने और 73 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीयों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था।
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के फैन्स उनसे एक अपील कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि वह कुछ भी करें, लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी को भी इसी तरह से ही रिलीज कराएं।
फिल्म की कमाई को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। लंबे वक्त के बाद सिनेमाघरों में अच्छी और बड़ी फिल्म रिलीज होने से दर्शकों का उत्साह हाई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को शुक्रवार को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल से दर्शक बेहद खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने निवेदन करती हूं कि वह आगे से मिशन मंगल की तरह ही और जिम्मेदारी निभाएं। एडल्ट फिल्मों की बजाए इसी तरह बच्चों को प्रेरणा देने वाली फिल्म को बनाएं।
ट्रेड पंडित रमेश बाला ने एक ट्वीट में लिखा- मिशन मंगल का पहले दिन का कलेक्शन करीब 28 करोड़ रुपए के आसपास रहा है। यह अक्षय कुमार की अबतक की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
मिशन मंगल को क्रिटिक और पब्लिक का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को क्रिटिक्स ने पांच में से पांच स्टार्स तक दिए हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को विनर और शानदार बताया है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म रविवार तक 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकती हैं। हालांकि फिल्म की कमाई वीकेंड की परफॉर्मेंस पर ज्यादा निर्भर करती है।
मिशन मंगल ने गुरूवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ऐसे में फिल्म को लंबा वीकेंड हाथ लगा है। माना जा रहा है कि फिल्म रविवार तक अच्छा कलेक्शन जुटाने में सफल रहेगी। ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म का कॉन्सैप्ट नया और अच्छा होने के कारण लोग परिवार समेत देखने के लिए सिनेमाघरों का रूख करेंगे।