वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने एक टुक-टुक वीडियो बनाया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में उन्होंने महिलाओं के अंदर देवी होने की बात कहकर कुंआरी लड़की, शादी और पति के कर्म पर कही कुछ बातों पर अपना लिप-सिंक वीडियो शूट किया है। उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

ऐसा क्या है इस वीडियो में? वीडियो में विद्या कह रही हैं, ‘शास्त्रों के अनुसार, हर कुंआरी लड़की में नौ देवियों का वास होता है। लेकिन शादी के बाद कौन-सी देवी एक्टिव होगी यह पति के कर्मों पर निर्भर करता है।’ इस वीडियो को उन्होंने ‘सम टुक-टुक टाइम पास’ कैप्शन दिया है। शुरुआती दो घंटे में ही इस वीडियो को लगभग 1 लाख 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका था, इस पर व्यूअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।

मिशन मंगल को लेकर उत्साहित हैं विद्याः बता दें कि इन दिनों विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म को ‘मिशन मंगल’ को लेकर खासी उत्साहित हैं। यह मिशम मंगलयान की सफलता के लिए इसरो वैज्ञानिकों की अथम मेहनत को लेकर बनाई गई है। डायरेक्टर जगन शक्ति की फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी जैसे सितारों ने भी काम किया है।

15 अगस्त को रिलीज होगी ‘मिशन मंगल’: अपने एक बयान में अक्षय ने उम्मीद जताई थी कि यह फिल्म लोगों के लिए मनोरंजक के साथ-साथ प्रेरणादायी भी होगी। उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म साधारण लोगों के असाधारण काम को दर्शाती है। यह कहानी बताती है कि क्रिएटिविटी, आइडियाज और सपनों की कोई सीमा नहीं होती।’ बता दें कि मिशन मंगल सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज करने की तैयारी है।