क्राइम और गैंगस्टर की कहानी दिखाने वाली सीरीज का जिक्र होता है, तो पंकज त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर का नाम दिमाग में आना लाजमी है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस हिट सीरीज के तीन सीजन ओटीटी पर रिलीज हो चुके हैं, और चौथे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी लवर्स के बीच इस सीरीज की दीवानगी अलग लेवल पर देखने को मिलती है। वेब सीरीज को मिले भरपूर प्यार की बदौलत, अब मेकर्स इसे लेकर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका टाइटल ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ है।
साल 2025 की शुरुआत से इस फिल्म की खूब चर्चा चल रही है। मूवी में वेब सीरीज के ही ज्यादातर पॉपुलर किरदार नजर आएंगे, लेकिन इसे बड़े पर्दे के लिहाज से बनाया जा रहा है। फैंस के लिए खुशखबरी की बात है कि अब इस मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं, गुड्डू भैया का किरदार निभाने वाले एक्टर अली फजल का एक बीटीएस वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गुड्डू भैया और कालीन भैया के किरदार के बीच की झड़प को सीरीज में भी काफी पसंद किया गया। खास बात है कि मुन्ना त्रिपाठी के किरदार में दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे। सीरीज में उनके किरदार को खत्म किया जा चुका है, लेकिन फिल्म में वह एक बार फिर अपने दमदार रोल में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद से सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही है। अली फजल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जो फिल्म के सेट की है।
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर राज कर रही है 1 घंटे 46 मिनट की फिल्म, IMDb पर भी मिली तगड़ी रेटिंग
अली फजल ने गुड्डू भैया के रोल में दमदार वापसी की है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म के सेट की ओर चलते नजर आ रहे हैं। वीडयो में संजय दत्त की फिल्म का गाना नायक नहीं खलनायक हूं मैं चल रहा है। कैमरा उन्हें फॉलो करता नजर आया, और पल भर के लिए उनकी झलक फैंस को दिखाई गई।
वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘मिर्जापुर फिल्म की शूटिंग जारी है। राजस्थान शेड्यूल। जैसलमेर और जोधपुर के असीम प्रेम और आतिथ्य सत्कार के लिए धन्यवाद। आपने हमें अपना समझा… उन सभी होटलों का शुक्रिया जिन्होंने हमें घर जैसा महसूस कराया, जब हम अपने घरों से दूर मेहनत कर रहे थे। अली फजल की पोस्ट ने फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है।
