फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र शास्त्री का शनिवार को निधन हो गया है। जितेंद्र, एक मंझे हुए थियेटर एक्टर थे और अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई फिल्मों के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में अहम रोल अदा किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘राजमा चावल’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था।
जितेंद्र शास्त्री के देहांत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई है। इस खबर को उनके अजीज दोस्त और साथी संजय मिश्रा ने दूसरे लोगों के साथ साझा किया है।
संजय मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘जीतू भाई आप होते तो ये बोलते मिश्रा कभी-कभी ऐसा होता है कि मोबाइल में नाम तो रहता है लेकिन आदमी नेटवर्क से बाहर चला जाता है। आप बेशक दुनिया से बाहर हो लेकिन हमेशा मेरे दिल और दिमाग में याद बनकर रहोगे। ओम शांति’।
मनोज बाजपेयी ने जताया दुख
वहीं, अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे सीनियर और मुंबई में शुरुआती दिनों के स्ट्रगल के साथी जीतू शास्त्री के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह बहुत ही अच्छे एक्टर और एक आदर्श इंसान थे। रेस्ट इन पीस मेरे भाई। इस भौतिक संसार को यह समझ नही आया कि वह तुम्हारे जैसी दिव्य आत्मा के साथ क्या करे। दिल टूट गया। ओम शांति।
एक्टर राजेश तैलंग ने भी दी श्रद्धांजलि
जितेंद्र शास्त्री के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। दिग्गज अभिनेता राजेश तैलंग ने भी एक्टर के निधन पर शोक जताया और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। राजेश ने ट्विटर पर लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा जीतू भाई नहीं रहे। कितने कमाल के अभिनेता, कितने कमाल के इंसान , कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर। उनके साथ काम करने का और समय बिताने का अवसर मिला। यह मेरा सौभाग्य मेरा है। जीतू भाई को सादर नमन।
एक्टर ने इन फिल्मों से बनाई अलग पहचान
65 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले जितेंद्र शास्त्री ने हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी का अहम योगदान दिया है। उन्होंने चरस, लज्जा, ‘दौर’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए। साल 2019 में रिलीज हुई अर्जुन कपूर स्टारर ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ फिल्म में जितेंद्र शास्त्री ने एक खबरी का रोल प्ले किया था, जिसमें उन्हें खूब सराहा गया था।