Shweta Tripathi Networth: ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज की गोलू गुप्ता आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं और इसी के साथ उनकी इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन यानी Mirzapur 3 भी रिलीज हुआ है। इस वेब सीरीज में श्वेता का किरदार काफी दमदार दिखाया है, जिसे फैंस काफी पसंद करने लगे हैं। श्वेता की मानें तो लोग उन्हें श्वेता कम और गोलू नाम से ज्यादा बुलाने लगे हैं।
श्वेता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि लोग उन्हें गोलू गुप्ता या गोलू दीदी बुलाते हैं और उन्हें ये अच्छा लगता है कि उनके किरदार को लोगों ने इतना प्यार दिया है। जो लोग श्वेता को ओटीटी की वेब सीरीज के लिए ही जानते हैं हम उनको बता दें कि एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
जी हां! श्वेता ने विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘मसान’ में काम किया है। इस फिल्म में श्वेता को विक्की कौशल की प्रेमिका दिखाया था, जिसकी एक हादसे में मौत हो जाती है। ‘मसान’ में दोनों के कुछ रोमांटिक सीन भी थे।
इसके अलावा श्वेता त्रिपाठी फिल्म ‘गॉन केश’, ‘हरामखोर’, ‘कंजूस मक्खीचूस’ और ‘रात अकेली है’ समेत कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। वह तापसी पन्नू के साथ ‘रश्मि रॉकेट’ में भी नजर आई थीं। श्वेता की खासियत ये है कि वह हर रोल में फिट बैठती हैं। चाहे उन्हें स्कूल की बच्ची का रोल निभाना हो, या मिर्जापुर में भौकाल मचाना हो, हर किरदार को वह बखूबी निभाती हैं।
श्वेता त्रिपाठी का पूरा नाम श्वेता त्रिपाठी शर्मा है। उन्होंने साल 2018 में रैपर चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचीता से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी फ्लाइट में शुरू हुई थी। दोनों अपने शोज के लिए दिल्ली से मुंबई जा रहे थे, दोनों में बातचीत शुरू हुई फिर प्यार हुआ और बाद में उन्होंने शादी कर ली।
श्वेता त्रिपाठी की नेटवर्थ
श्वेता त्रिपाठी इस वक्त ‘मिर्जापुर 3’ में नजर आ रही हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए उन्होंने प्रति एपिसोड 2.20 लाख रुपये फीस ली है। इस सीरीज में 10 एपिसोड हैं, इस हिसाब से उनकी कुल फीस 22 लाख रुपये हुई। बात उनकी नेटवर्थ की करें तो साल 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 14 करोड़ आंकी गई थी।