Mirai Box Office Collection Day 2: बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में तेजा सज्जा, मनोज मांचू, श्रिया सरन और जयराम स्टारर तेलुगु सुपरनैचुरल फिल्म ‘मिराई’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। अपनी रिलीज के पहले दिन ही इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस किया और ‘हनु-मान’ तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि आखिर शनिवार को फिल्म ने कितना बिजनेस किया है।

शनिवार को ‘मिराई’ ने लगाई दहाड़

कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की और तेजा सज्जा के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। यही वजह है कि फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया था और दूसरे दिन भी इसकी कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिराई’ ने पहले दिन 13 करोड़ का बिजनेस किया था और शनिवार को यानी रिलीज के दूसरे दिन अब 13.50 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में अभी तक इसका कुल बिजनेस 26.50 करोड़ का हो गया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार की छुट्टी का भी इसे फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: जब अमिताभ के साथ थे अफेयर के चर्चे, जया ने बुला लिया रेखा को घर, बोलीं- मिसेज बच्चन मैं ही हूं

वर्ल्डवाइड भी नोट छाप रही है ‘मिराई’

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘मिराई’ सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अच्छा खासा बिजनेस कर रही है। बीते दिन एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया। उनकी पोस्ट के अनुसार, मूवी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 27.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि आपके प्यार से सदैव विनम्र हूं।

क्या है ‘मिराई’ की कहानी

‘मिराई’ की कहानी एक काल्पनिक दुनिया में रची गई है, लेकिन इसकी जड़ें भारत की समृद्ध पौराणिक परंपरा में गहराई से धंसी हुई हैं। दरअसल, फिल्म में मिराई वेधा (तेजा) की कहानी दिखाई गई है, जो बिना परिवार के पला-बढ़ा और हैदराबाद में एक कबाड़खाना चलाता है। वहीं, विभा (रितिका) नाम की एक संन्यासिनी उसे ढूंढती है, ताकि वह अपनी मां (श्रिया) की भविष्यवाणी को पूरा कर सके। इसके अलावा महावीर लामा उर्फ काली तलवार (मनोज), विश्व प्रभुत्व की अपनी खोज में सम्राट अशोक द्वारा छोड़े गए नौ ग्रन्थों पर नियंत्रण हासिल कर रहा है। आगे क्या होता है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: ‘वीकेंड का वॉर’ में फराह ने लगाई बसीर अली की क्लास, अरशद-अक्षय ने आपस में भिड़ा दिए कंटेस्टेंट्स