भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और टीवी एक्ट्रस आकांक्षा पुरी की जोड़ी के चर्चे खूब हो रहे हैं। अभिनेत्री काजल राघवानी से ब्रेकअप के बाद खेसारी और आकांक्षा फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम करने के साथ ही अपने पर्सनल रिलेशन को लेकर भी हेडलाइन्स में रहते हैं। टीवी अभिनेत्री के बर्थडे पर एक्टर स्पेशली मुंबई पहुंचे थे। इनकी क्लोज बॉन्डिंग का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद दोनों का जिम करते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसके लिए ट्रोल्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। ऐसे में अब पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस जोड़ी के जिम वाले वीडियो पर तंज कसा है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
दरअसल, पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने काफी बताया और कई मुद्दों पर बात की। इसी बीच उनसे आकांक्षा पुरी संग उनके स्वयंवर और शो ‘मीका दी वोटी’ के बारे में सवाल किया गया कि ये स्वयंवर रियल था या फिर सिर्फ टीआरपी के लिए किया गया था? इस पर मीका सिंह जवाब देते हैं, ‘मैं तो ढूंढने गया था। नीयत से। उससे पहले जैसे राहुल महाजन की शादी अच्छी हुई थी और हर एपिसोड के लिए मुझे अच्छा खासा पे किया गया था। लड़का होकर चुनने का मौका मिला, लैविश था, पैसे मिल रहे थे तो इससे अच्छा क्या होगा? सब कुछ बड़ा अच्छा था और आकांक्षा भी बहुत सुंदर हैं।’
खेसारी लाल को लेकर क्या बोले मीका सिंह?
इसके बाद जब मीका सिंह, आकांक्षा पुरी का नाम लेते हैं तो शुभांकर मिश्रा खेसारी और आकांक्षा के जिम वीडियो का जिक्र करते हैं, ‘आजकल खेसारी उनके साथ जिम कर रहे हैं।’ इस पर मीका सिंह कहते हैं, ‘खेसारी भाई जिंदाबाद। खेसारी भाई मुझे बहुत प्यार करते हैं। वो भोजपुरी के अलग ही स्टार हैं। कमाल के ठुमके लगाते हैं।’ एंकर उनके जिम वीडियो पर तंज कसते हैं, ‘और जिम बहुत अच्छा करते हैं।’ इस पर मीका सिंह भी हामी भरते हैं और कहते हैं, ‘हां, जिम भी बहुत अच्छा करते हैं और आकांक्षा के साथ ही।’
मीका सिंह बोले- ‘जी ले अपनी जिंदगी’
मीका सिंह आगे कहते हैं, ‘और मैंने तो यही सोचा था कि यार चलो…लेकिन फिर हमारी बात बनी नहीं। फिर मैंने सोचा कि क्यों नहीं खेसारी भाई इतना सीरियस हैं तो आकांक्षा आप उनके साथ चले जाओ। जा आकांक्षा जा…जी ले अपनी जिंदगी।’ इस पर एंकर कहते हैं, ‘खेसारी शादीशुदा हैं।’ तो मीका सिंह कहते हैं, ‘अच्छा तो फिर वो लोग गाने-वाने ही शूट करते होंगे।’ खेसारी और आकांक्षा के जिम वीडियो पर तंज कसने वाला मीका सिंह का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।
क्या था खेसारी-आकांक्षा का जिम वाला वीडियो?
बहरहाल, अगर खेसारी लाल और आकांक्षा पुरी के जिम वाले वीडियो की बात की जाए तो कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों जिम से वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों स्टार्स को लटककर वर्कआउट करते हुए देखा गया था। वीडियो में देखने के लिए मिला था कि खेसारी लटककर एक्सरसाइज कर रहे होते हैं फिर आकांक्षा आती हैं और सामने से वो भी लटक जाती हैं। अपने पैर से उनकी कमर को बांध लेती हैं फिर दोनों वर्कआउट करते हैं। इस पर दोनों को ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था और इसकी काफी चर्चा रही थी। उनके वीडियो पर काफी बवाल मचा था।