मीका सिंह इस वक्त अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने सलमान खान के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की है। उन्होंने केआरके को खुद का भाई बताया है, साथ ही कई खुलासे भी किए। इसके अलावा उन्होंने राखी सावंत को अपनी बच्ची के समान बताया है और उनके साथ हुई किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी बड़ी बात बोली है। आइये जानते हैं क्या बोले मीका।

दरअसल मीका सिंह ने हाल ही में लल्लनटॉप को खास इंटरव्यू दिया है। जिनमें उनके कई सारे सवाल किए गए और उन्होंने भी दिल खोलकर जवाब दिए। उनसे सवाल किया गया कि एक स्वयंवर आपने रचाया और एक स्वयंवर आपकी बहुत अच्छी दोस्त ने राखी सावंत ने रचाया।

इस पर मीका ने कहा, “राखी, राखी मेरे बच्चे जैसी है।” इसके बाद मीका ने बताया कि राखी का उन्हें कल ही फोन आया था और वो अपने किसी दोस्त को बर्थडे विश करवा रही थीं। उनसे फिर पूछा गया कि वो उनकी बच्चे जैसी हैं। “तो ऐसे कितने किड्स हैं जिनको आप ऑन कैमरा चूमते हैं?” जैसे ही ये सवाल मीका के सामने आया उन्होंने कहा, “यार देखो इसके लिए भी हिम्मत चाहिए और आपको पता होगा कि आप ये नहीं कर पाओगे।” इसके बाद होस्ट ने कहा नहीं कर पाऊंगा, फिर मीका ने कहा, “थैंक्यू सर ये ही मैंने सुनना था, कभी मत करना। वो गलती नहीं थी वो हो गई बस। मुझे लगा हम दो शायद बहुत अच्छे दोस्त हैं आपस में, लेकिन फिर उनके जो…”

क्या हुआ था पार्टी में?

इसके बाद मीका से पूछा गया कि आखिर पार्टी में हुआ क्या था? इस पर मीका ने कहा, “मीका ने कहा कि अब टीआरपी बहुत ऊपर जाने वाली है पता है। आप अब तक जितने भी चुन्नू-मुन्नू लेकर आए न, चुन्नू-मुन्नू जितने थे, नहीं बात बनी, लेकिन अब आप चाहते हो….”

इसके बाद मीका ने कहा, “2006 में मेरा बर्थडे था और मुझे इतना पता नहीं था कि होता क्या है। यहां पर पार्टी करते थे बहुत सारे लोग आ जाते थे, वहां भी बहुत सारे लोग….” मीका खुलकर इसका जवाब नहीं दे रहे थे, बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राखी उन्हें बार-बार केक लगाने की कोशिश कर रही थीं, रोकने पर भी वो नहीं मानीं। इसके साथ ही बताया कि राखी भी प्यार से उनके गाल पर किस कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जैसे मुंबई में लोग गालों पर किस करके एक दूसरे से मिलते हैं, वैसे ही राखी भी मिली थीं। मीका से पूछा गया कि तो ऐसा हुआ कि आपने राखी को जबरन किस कर लिया, मीका ने इसपर कहा कि उन्होंने जबरदस्ती नहीं किया, बल्कि किस भी नहीं किया। मीका ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने राखी को किस नहीं किया था और राखी इसके बाद भी खुश थीं। उन्होंने कहा कि अगर यकीन नहीं हो रहा तो वीडियो दोबारा देख सकते हैं।

मीका ने सलमान खान के साथ अपने कई किस्से शेयर किए हैं। उनके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…