फेमस सिंगर मीका सिंह के गानों को लोग काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा गायक अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वह अक्सर कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय देते हुए नजर आते हैं। वहीं, सिंगिंग के अलावा उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर निर्माता भी काम किया। मीका ने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर स्टारर वेब सीरीज ‘डेंजरस’ को प्रोड्यूस किया था। हालांकि, अब उन्होंने एक इंटरव्यू में इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया है।

दरअसल, मीका सिंह का कहना है कि उस प्रोजेक्ट में निवेश करने के बजाय वह उसी पैसे से एक लग्जरी कार खरीद सकते थे। बता दें कि बिपाशा पिछले काफी समय से पर्दे से दूर हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। इसी वेब सीरीज में उन्हें अपने पति करण के साथ आखिरी बार देखा गया था। चलिए जानते हैं कि अब मीका सिंह ने इसे लेकर क्या कहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान के शो में इविक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, ‘बिग बॉस’ में होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री?

मीका सिंह ने जताया अफसोस

गलाटा इंडिया से बात करते हुए मीका ने कहा, “बॉलीवुड में जिसके पास भी पैसा है, कृपया प्रॉपर्टी में निवेश करें। वरना, निर्माता बनकर आप अपनी ही नाव डुबो देंगे। मैंने अपनी पसंदीदा हीरोइन बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ 14 करोड़ रुपये की एक फिल्म बनाई थी। अगर मैं वह फिल्म नहीं बनाता, तो मैं एक नई रोल्स रॉयस खरीद सकता था। पैसा बर्बाद करने से तो यही बेहतर होता। इसलिए अब, जब भी मेरे पास पैसा आता है, मैं सीधे प्रॉपर्टी या कार में निवेश करता हूं। वरना, आप खुद को बेवकूफ बना लेंगे।”

मीका ने बताया अपना अनुभव

अपने अनुभव पर बात करते हुए मीका ने कहा, “एक निर्माता के तौर पर मैंने बड़े सितारों वाली एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई। जाहिर है कि बिपाशा बसु एक बड़ा नाम हैं। इसलिए अगर मैं एक नया निर्माता इतने बड़े सितारों को साइन करके फिल्म बना सकता हूं, तो यह दर्शाता है कि मैं एक अच्छा निर्माता हूं। हमने लंदन में 50 दिनों तक शूटिंग की। हमारे निर्देशक विक्रम भट्ट ने कहानी लिखी।

वहीं, भूषण पटेल ने करण और बिपाशा स्टारर फिल्म ‘अलोन’ का निर्देशन किया था, वह भी इसमें शामिल थे। चूंकि ‘अलोन’ को रिलीज हुए पांच साल हो चुके थे, इसलिए मैंने सोचा कि अगर करण सिंह ग्रोवर मेरी फिल्म करने के लिए राजी हो जाएं, तो बहुत अच्छा होगा। वह दिखने में अच्छे हैं और उनकी फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ सुपरहिट रही थी, इसलिए वह मेरे साथ काम करने के लिए राजी हो गए, लेकिन मुझे नहीं पता कि बिपाशा बीच में कैसे शामिल हो गईं या उनके बीच कैसा तालमेल था, लेकिन इससे मुझे बहुत नुकसान हुआ।”

सलमान और अक्षय ने दी थी सलाह

मीका ने यह भी बताया कि कैसे कई बड़े सितारों ने उन्हें फिल्में बनाने से मना किया था। सिंगर ने कहा, “मैं बिपाशा या करण से नाराज नहीं हूं, मैं खुद से नाराज हूं। मैंने एक बेवकूफी भरा जोखिम उठाया। अक्षय कुमार ने मुझे ऐसा न करने की सलाह दी थी। सलमान खान ने मुझसे कहा था कि अगर मुझे फिल्म बनानी है, तो मुझे खुद उसमें अभिनय करना चाहिए। सलमान ने कहा था कि फिल्म हिट हो या फ्लॉप, कम से कम तुम उसमें तो रहोगे। वरना, तुम बस किसी और की हिट और फ्लॉप पर रोते रहोगे, तो अब मैं अपनी अगली फिल्म में अभिनय कर रहा हूं और मैं फिर से वही गलतियां नहीं करूंगा।”

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के कारण लाखों कमा रहा उनका हमशक्ल, कभी दो वक्त की रोटी के भी नहीं होते थे पैसे