Mika Singh Pulled Javed Akhtar Ear: जाने-माने सिंगर मीका सिंह इस समय अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को कई चीजें शेयर की हैं। यहां उन्होंने राखी सावंत के साथ किस कंट्रोवर्सी को लेकर, केआरके और कई अन्य मुद्दों पर बात की है। वहीं, उन्होंने मशहूर राइटर जावेद अख्तर को लेकर भी बात की। सिंगर ने उनसे जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया।

लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मीका ने बताया कि वह मशहूर राइटर के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें लगा कि अगर वह लोगों को बताएंगे कि जावेद ने गाने के लिरिक्स में योगदान दिया है तो उनके साथ ज्यादा सम्मान से पेश आया जाएगा। वह यह भी दिखावा करते थे कि एआर रहमान ने संगीत में मदद की है, जबकि सच यह है कि उन्होंने खुद ही गाने लिखे और उन्हें कम्पोज भी किया।

‘वो मेरी बच्चे जैसी है’, राखी सावंत को लेकर मीका सिंह ने कही ये बात, किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले- इसके लिए भी हिम्मत चाहिए

खींच दिया था जावेद अख्तर का कान

इसके बाद जब सिंगर से यह पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी जावेद अख्तर और रहमान को इस बारे में बताया था। इसके जवाब में मीका ने कहा कि मुझे जावेद साहब बहुत पसंद हैं। मैं उनसे कई बार कुछ शो में मिला हूं। मैं हमेशा थोड़ा बदतमीज रहा हूं, वे मेरी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते थे। यह ‘गणपत’ के रिलीज होने के ठीक बाद की बात है। हम एक अवॉर्ड फंक्शन में थे और मुझे बहुत शानदार तरीके से एंट्री करनी थी। मुझे लगा कि जावेद साहब मुझे जरूर नोटिस करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

मीका ने आगे बताया कि कुछ समय बाद उन्होंने फिर से राइटर का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। फिर मैं टेबल पर कूद गया और उनका कान खींचा। जैसे ही सिर पीछे मुड़ा, मैंने उनके पैर छुए और उन्हें बताया कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। इसके बाद जावेद अख्तर ने कहा कि ‘जाओ’। मैं सच में चाहता हूं कि वह मुझे देखे और मेरे काम की तारीफ करे, लेकिन वह हमेशा पहले मुझे अनदेखा करते हैं, फिर मुझे देखकर हाथ हिलाते हैं लेकिन दूर से।

जावेद अख्तर के नाम पर बोलते थे झूठ

वहीं, मीका ने शेयर किया कि उन्होंने कई बार राइटर का नाम लेकर झूठ भी बोला है। इसके बारे में बात करते हुए सिंगर ने बताया कि जब मैंने गाना बनाया, तो मैं सभी से पूछता था कि क्या उन्हें यह पसंद आया। वे मुझसे पूछते थे कि इसे किसने लिखा है और मुझे पता था कि अगर मैंने कहा कि मैंने इसे लिखा है, तो वे गाने को गंभीरता से नहीं लेंगे। इसलिए, मैं लोगों को बताता था कि जावेद अख्तर ने इसे लिखने में मदद की है और एआर रहमान ने संगीत में मदद की है।

वहीं, एआर रहमान से मुलाकात के बारे में मजेदार किस्सा शेयर करते हुए मीका ने कहा कि उनकी इंग्लिश कमजोर है और इसलिए वे शो में रहमान से बात करने में घबरा रहे थे। ‘एक दिन मुझे आपके साथ काम करने की उम्मीद है’ कहने के बजाय मैंने कह दिया कि ‘एक दिन आप मेरे साथ काम करेंगे’। उन्हें तब शर्मिंदगी महसूस हुई जब उन्हें पता चला कि उन्होंने जो कहा उसे असभ्य माना जा सकता है।

जब सलमान खान के कहने पर मीका सिंह ने अपने गाने से हटाया था कैटरीना कैफ का नाम, बोले- अगर रात को उनका कॉल….