पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया, जिसके बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। ये विवाद अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विवाद की वजह हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर। फिल्म में वो भी हैं। जबकि कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव हो गया, जिसके बाद पाक आर्टिस्ट को भारत में बैन कर दिया गया। लेकिन, इसी तनाव के बीच दिलजीत के साथ हानिया का काम करना लोगों को नागवार लगा, जिसका विरोध किया जा रहा है। इसी विवाद के बीच अब मीका सिंह ने बिना किसी का नाम लिए उन पर तंज कसा और नकली सिंगर तक बता दिया।
सिंगर और रैपर मीका सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बिना दिलजीत का नाम लिए उन पर निशाना साधा है। मीका पोस्ट में लिखते हैं, ‘देश पहले…भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं फिर भी कुछ लोग गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम कर रहे हैं। जब देश के हित की बात तो एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को दो बार सोच लेना चाहिए और फिर सोच-समझकर कोई कंटेंट जारी करना चाहिए। खासकर उसे, जिसमें पाकिस्तान के आर्टिस्ट हों।’
मीका सिंह ने कहा- ‘फेक सिंगर’
मीका सिंह ने आगे अपनी पोस्ट में वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म की जिक्र किया, जिसकी रिलीज पर भारत में बैन लगा दिया गया। इसकी चर्चा करते हुए सिंगर ने दिलजीत को बिना नाम लिए नकली सिंगर तक कह दिया। उन्होंने निशाना साधते हुए आगे लिखा, ‘फेक सिंगर, जो इंडिया में हजारों लोगों के सामने शो करता है, अब अचानक से गायब हो गा और फैंस को धोखा दे गया।’ इस पूरी पोस्ट में मीका ने दिलजीत या फिर किसी का भी नहीं लिया लेकिन, पोस्ट में मीका और दिलजीत की फोटो जरूर देखने के लिए मिल रही है, जिसे सीधे तौर पर लोग दिलजीत दोसांझ के विवाद से कनेक्ट कर रहे हैं।
FWICE ने भी किया विरोध
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का विरोध FWICE (Federation Of Western India Cine Employees) ने भी किया। इसके अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एएनआई से बात करते हुए कहा था कि अगर ये फिल्म भारत के अलावा भी कहीं रिलीज हुई तो वह MIB (मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्ट) समेत अन्य विभाग को लेटर लिखेंगे। उन्होंने कहा था कि वह दिलजीत और उनके भारत के सभी प्रोजेक्ट्स पर बैन लगाने की मांग करेंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर इंडस्ट्री में रहना है तो भारत के नियम और कायदे के अनुसार ही रहना होगा।
दिलजीत दोसांझ का विवाद पर आया रिएक्शन
इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में पूरी हो गई थी। उस समय हालात इतने खराब नहीं थे। एक्टर-सिंगर ने ये भी क्लियर किया कि फइल्म को भारत में नहीं बल्कि ओवरसीज में रिलीज किया जा रहा है ताकि प्रोड्यूसर्स को नुकसान से बचाया जा सके।