Mika Singh: पाकिस्तान में शो करके मीका सिंह काफी मुश्किल में पड़ गए । इसके चलते मीका सिंह ने अब माफी मांगी है। दरअसल, सिंगर मीका सिंह ने 8 अगस्त को कराची में एक शो किया था। इसके बाद लगातार मीका का विरोध किया जा रहा था। वहीं सोशल मीडिया पर मीका बुरी तरह से ट्रोल होने लगे थे। फेडरेशन ऑफफ वेस्टर्न इंडिया सिने एप्लाई (FWICE) ने मीका सिंह (Mika Singh) को बैन करने के लिएक धरणे की तैयारी भी की थी साथ ही मांग की थी कि मीका सिंह को बैन किया जाए।
लेकिन अब ऐसे में मीका ने माफी मांगते हुए एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने खुद से बैन हटाने की बात भी कही है। मीका ने अपने लेटर में लिखा कि उनसे गलती हो गई है। वह पूरे देश से इसके लिए माफी मांगने के लिए तैयार हैं। साथ ही मीका ने एक ट्वीट भी किया।
I would like to sincerely thank Mr. BN Tiwari and #FWICE for being so understanding towards me and my sentiments. As I always have done, I will continue to do good for my society and the people of my Country. JaiHind #Supportindiansingers #Banpaksitanisingers … pic.twitter.com/Zsj3uHi2uU
— King Mika Singh (@MikaSingh) August 18, 2019
दरअसल फेडरेशन प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने अपना एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘मीका सिंह का एक लेटर आया है, उसमें उन्होंने कहा है कि हम फेडरेशन की हर बात मानने को तैयार हैं। अगर हमसे गलती हुई है तो मैं पूरे देश से माफी मांगने को तैयार हूं। लेकिन जब तक आपने पूरी बात नहीं सुनी है तब तक आप किसी तरह का प्रतिबंध न लगाएं। ऐसे में मंगलवार को उनके साथ एक मीटिंग हो रही है, उम्मीद है। हमारी कमेटी ने फैसला लिया है कि जब तक ये मीटिंग नहीं हो जाती तब तक कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा।’
इस ट्वीट को शेयर करते हुए मीका ने भी ट्वीट कैप्शन में लिखा- ‘मैं तिवारी जी का और FWICE का शुक्रियादा करना चाहता हूं। कि उन्होंने मेरे सेंटीमेंट्स को समझा। मैंने अपने देश के लिए ही सबसे पहले सोचा है और आगे भी करता रहूंगा।’
Mumbai: Members of All Indian Cine Workers Association (AICWA) protest against singer Mika Singh, for performing in Pakistan. pic.twitter.com/Adq1YGMyRP
— ANI (@ANI) August 19, 2019
बता दें, पाकिस्तान में परफॉर्मेंस देने की वजह से सिंगर मीका का विरोध ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ( AICWA) ने भी किया। मुंबई में इस संगठन ने सिंगर के खिलाफ जमकर विरोध जताया और प्रर्दशन किया। संगठन के लोगों ने इस बीच कहा कि मीका सिंह को बैन कर देना चाहिए। सोशल मीडिया पर मीका के खिलाफ किए गए इस विरोध की फोटो भी काफी शेयर की जाने लगी।