10 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। यूपी में अभी वोटिंग हो रही है और राजनीति में उबाल देखने को मिल रहा है। फिल्ममेकर कमाल आर खान अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। चुनाव के बीच वह मुखर होकर अपनी राय रख रहे हैं। अपने ट्वीट के जरिए वह भाजपा पर तंज कस रहे हैं और तीखे हमले भी कर रहे हैं। कमाल आर खान ने ट्विटर पर एक बार फिर अपनी राय रखते हुए भाजपा पर तंज कसा है।
कमाल खान ने लिखा दक्षिण के राज्यों में क्यों नहीं जीतती बीजेपी?: कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “दक्षिण के राज्यों में BJP क्यों नहीं जीतती? क्योंकि दक्षिण के पढ़े-लिखे लोग अशिक्षित लोगों को वोट नहीं देते।” कमाल खान के इस ट्वीट पर अब लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि यह शिक्षा से जुड़ा नहीं है बल्कि ये इसलिए है कि जो लोग शांति से रहना चाहते हैं इसलिए भाजपा को वोट न दें।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि यह शिक्षा की बात नहीं है। दक्षिण के लोग क्षेत्रीय भावनाओं में विश्वास करते हैं और यदि स्थानीय नेता क्षेत्रीय जरूरतों को पूरा करते हैं तो वे किसी अन्य पार्टी को वोट क्यों देंगे? उदाहरण के लिए बीफ/सूअर का मांस दक्षिण में एक मुख्य भोजन है लेकिन अगर कोई पार्टी बीफ/सूअर का मांस प्रतिबंधित करने के इरादे से दक्षिण में चुनाव लड़ती है तो कोई भी वोट नहीं देगा।
तन्मय नाम के यूजर ने लिखा कि कर्नाटक और पुदुच्चेरी साउथ में नहीं हैं क्या? बात करता है। उर्वीश परमार नाम के यूजर ने लिखा कि इस हिसाब से तो गुजरात में कम पढ़े लिखे लोगों की संख्या अधिक होनी चाहिए थी। धांसू नाम के यूजर ने लिखा कि चलो मान लिया लेकिन तुमने अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश क्यों भेजा, तुम्हें उन्हें दक्षिण में भेज देना चाहिए था।
बता दें कि इससे पहले कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि आज मैं वचन देता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई तो मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंगबली!
इसके अलावा केआरके ने सीएम योगी हमला बोलते हुए कहा था कि ‘यूपी चुनाव में बीजेपी की हार होने वाली है इसलिए अब मोदी जी और अमित शाह जी को 2024 के चुनाव से पहले बड़ा काम करना है। अब उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा से बड़ा कुछ करना है।’