दिवंगत पॉप गायक माइकल जैक्सन के परिवार ने उनकी सातवीं बरसी पर उन्हें याद किया। प्रसिद्ध गायक की 25 जून, 2009 को मौत हो गयी थी। उनकी उम्र 50 साल थी। जैक्सन की बेटी पेरिस ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। पेरिस ने एक फोटो कोलाज डाला जिसमें उसके और उसके पिता की तस्वीरें हैं।

उसने साथ में लिखा, ‘सात साल हो गए, आपकी आत्मा को शांति मिले, आप पूरी दुनिया में मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं आपसे बेइंतहा प्यार करती हूं।’ ईटी ऑनलाइन की खबर के अनुसार जैक्सन के भाइयों – जरमेन, टीटो, जैकी और मार्लो ने भी कैलिफोर्निया के डेल मार के सैन डिएगो काउंटी फेयर में जैक्सन के सम्मान में एक प्रस्तुति दी। जैक्सन बंधुओं ने इस मौके पर अपने भाई के गाए प्रसिद्ध गीत ‘वन मोर चांस’ और ‘वाना बी स्टार्टिंग समथिंग’ गाए।