मेट गाला 2025 का आयोजन अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया गया, जिसमें फिल्मी सितारों का मेला देखने के लिए मिला। इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के बड़े सितारों ने शिरकत की और रेड कार्पेट की रौनक ही बढ़ा दी। स्टार्स ने वहां अपने कस्टम-मेड आउटफिट्स पहनकर रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। इस बार मेट गाला का थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ था। इस रेड कार्पेट पर बॉलीवुड से शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारों ने डेब्यू किया और फैशन का जलवा बिखेरा। ऐसे में चलिए आपको इस फैशन शो की खास बातों के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में आपको शायद ही पता होगा।
मेट गाला में कुछ नियम कायदे होते हैं, जिसका करोड़ों खर्च करके गए स्टार्स को सख्ती से पालन करना होता है। इसमें ना तो फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है, ना कोई सेल्फी ले सकता है यहां तक कि ना तो कोई स्मोक कर सकता है। इन सभी चीजों पर मेट गाला में बैन है। चलिए बताते हैं और कौन सी चीजें हैं, जो मेट गाला में नहीं की जा सकती हैं।
प्याज-लहसुन खाने पर प्रतिबंध
मेट गाला इवेंट में अन्ना विंटोर मेन्यू में खुद इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि उनके खान में लहसुन और प्याज जैसी चीजों का इस्तेमाल ना किया जाए। ऐसा इसलिए है ताकि सांसों की बदबू को रोका जा सके। इसके अलावा ब्रुशेटा जैसी डिश को भी मेन्यू में शामिल नहीं किया जाता है ताकि किसी भी सेलिब्रिटी के कपड़ खराब ना हों।
नहीं कर सकते स्मोक
मेट गाला में नो स्मोक पॉलिसी को फॉलो किया जाता है। क्योंकि मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट एक नो स्मोकिंग जोन है। इसकी वजह से कोई भी सेलिब्रिटी इवेंट के दौरान वहां पर स्मोक नहीं कर सकता है। ऐसा इसलिए भी किया गया है ताकि उनके कस्टम मेड कॉस्ट्यूम स्मोक की वजह से खराब ना हों। अगर गलती से किसी सेलिब्रिटी ने इस नियम को तोड़ने की कोशिश की तो उसे अगली बार से मेट गाला में इनवाइट नहीं किया जाएगा।
फोन के इस्तेमाल और सेल्फी पर प्रतिबंध
इसके साथ ही मेट गाला में ना तो फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है और ना ही सेल्फी लेने का रूल है। इससे एक बात साफ जाहिर है कि कोई भी स्टार किसी भी आर्टिस्ट के साथ फोटो या सेल्फी क्लिक नहीं करा सकता है। इस फंक्शन में नो सोशल मीडिया पॉलिसी को वोग मेगजीन के एडिटर इन चीफ अन्ना विंटोर लेकर आए थे। हालांकि, इस नियम के बावजूद भी सेलेब्स अपने मेट गाला लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर कर ही देते हैं।
ना फ्री पास और ना ही गेस्ट चुन सकते अपनी बैठने की सीट
वहीं, मेट गाला इवेंट में किसी भी स्टार या गेस्ट की एंट्री फ्री नहीं होती है। बताया जाता है कि इस इवेंट के लिए एक सेलेब को 75000 डॉलर यानी कि 63,21,679 लाख रुपए की कीमत चुकानी होती है। इसके साथ ही इस इवेंट में एक टेबल की कीमत 350,000 डॉलर यानी कि 2.95 करोड़ से ज्यादा होती है। इस इवेंट में करोडों खर्च करने के बाद भी अपनी पसंदीदा सीट को नहीं चुन सकता है। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ नहीं बैठ सकते हैं। यहां का सीटिंग प्लान वोग की टीम खुद बनाती है।
आउटफिट के लिए AWOK से लेना होगा प्री-अप्रूवल
इतना ही नहीं, मेट गाला इवेंट के लिए सेलेब्रिटी को रेड कार्पेट पर जाने से पहले आउटफिट के लिए प्री-अप्रूवल की जरूरत होती है। ये अप्रूवल AWOK (अन्ना विंटोर ओके) की ओर से दिया जाता है। आउटफिट को खुद अन्ना विंटोर अप्रूव करती हैं। इसके बाद ही सेलेब्रिटी रेड कार्पेट पर जाते हैं।