Mere Pyare Prime Minister : राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ का कुछ दिन पहले ही ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म में दिखाया गया है कि 8 साल का बच्चा मां के साथ एक दुर्घटना होने के बाद प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखता है। फिल्म की कहानी खुले में शौच (ओपन डिफिकेशन) और सैनिटेशन प्रॉब्लम पर आधारित है। फिल्म में कन्हू के किरदार पर बने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री मोदी को टैगकर रियल में भी ट्वीट किये गए हैं। एक ट्वीट में कन्हू ने लिखा है कि क्या आपने मिलने के लिए बड़ा आदमी होना जरूरी है तो वहीं एक अन्य ट्वीट में देश की वर्तमान स्थिति के बारे में लिखा गया है।

एक ट्वीट में लिखा है- ‘#मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर, मुझे आपसे मिलना है, क्या आपसे मिलने के लिए बड़ा आदमी होना जरुरी है? क्या आप मेरे जैसे बच्चों को मिलकर हमारी समस्याएं नहीं सुनेंगे? आपका प्यारा कन्हू।’ वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है- ‘#मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर, कोई टेररिस्ट क्यों बनता है? मेरी मां कहती है कि किसी को मारना बहुत बुरी बात होती है। आपको क्या लगता है? आपका प्यारा- कन्हू।’

देखें कन्हू के ट्वीट्स-

‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर फिल्म’ 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अंजलि पाटिल, ओम कनौजिया और मकरंद देशपांडे समेत अन्य सितारे लीड भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज डेट नजदीक होने के चलते माना जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म प्रमोशन का नायाब तरीका खोजा है। फिल्म के किरदार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करने पर लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं। इसके पहले शाहरुख खान ने भी फिल्म ‘जीरो’ के किरदार बउआ पर ट्विटर हैंडल बनाकर फिल्म का खूब प्रमोशन किया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

बायोपिक में नरेंद्र मोदी की मां का रोल करेंगी जरीना वहाब, पत्‍नी के रूप में यह एक्‍ट्रेस