केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कोरोना से मौतों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। ऐसे में उन्होंने अपने बयान में कहा कि गांधी परिवार के कितने लोगों ने वैक्सीनेशन कराई है, इस बारे में अगर लोगों को जानकारी हो जाती तो भ्रम न फैलता और इतनी मृत्यु न होती। मीनाक्षी लेखी के इस बयान पर ढेरों लोगों ने रिएक्ट किया और कमेंट्स की बरसात हो गई।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा- ‘पीएम मोदी मन की बात सही करते हैं, मगर राहुल गांधी जैसे नेता अगर जरूरत के समय देश की सेवा में लगे होते तो वैक्सीनेशन का ये हाल नहीं होता। इस देश के अंदर इनके पूर्वजों के समय 50-50 साल बाद वैक्सीन आती थी। इस बार जब देश में वैक्सीन लॉन्च हुई, तो वह दिसंबर 2020 में हुआ और भारत में जनवरी 2021 में आ गई थी।’

मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा- ‘इनके परिवार में किस-किस ने वैक्सीन लगाई, अगर जनता को इस बारे में जानकारी हो जाती तो इतनी मृत्यु नहीं होतीं! उसके लिए ये लोग जिम्मेवार हैं, जिन्होंने समय अनुसार लोगों में भ्रम पैदा किया। साथ ही इनके राज्यों में जहां वैक्सीन पहुंची वहां लोगों तक पहुंचाने में उन्होंने ढीलाई की।’

लेखी के इस बयान पर जर्नलिस्ट प्रशांत कुमार ने भी रिएक्ट किया और कहा- ‘बात अभी नेहरू जी तक पहुंचेगी, इंतज़ार करिये!’ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने मीनाक्षी लेखी के इस बयान पर कहा- ‘राहुल गांधी जी और उनके परिवार ने वैक्सीन लगवाने की जानकारी नहीं दी इसलिए इतने सारे लोगों की मौत हो गई – मोदी की मंत्री मीनाक्षी लेखी illogical Mantri ji, संबित की नौकरी छीनेंगी क्या?’

बॉलीवुड फिल्ममेकर हंसल मेहता ने भी इस पर कमेंट किया और कहा- ‘राहुलजी ज़रूरत के समय पर PM बन जाते तो आप मंत्री ना होती।’ केंद्रीय मंत्री के बयान को सुन कर एमएलए शकुंतला साहु ने कहा- ‘यह तो वही बात हो गई, “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे!’ भैया संबित पात्रा संभल के रहना कहीं आपकी नौकरी खा ना जाए!’

एसआर राजन नाम के यूजर ने कहा- ”सब कुछ राहल गांधी जी ही करेंगे, ये मदारी हैं सिर्फ जुमला गिरी और देश के संसाधनों को बेचने के लिए सत्ता में हैं।” रविंद्र सिंह ने लिखा- ‘इन लोगों की बुद्धि कोरोना के अलावा संघ ने हर ली है। अब कुछ भी अनाप शनाप बोलेंगे।’

एक यूजर ने लिखा- मीनाक्षी मैम राहुल गांधी का वैक्सीन से क्या लेना देना? क्या वह वैक्सीन के उत्पादक हैं, या फिर वह किस तरह से वैक्सीनेशन लेट के लिए जिम्मेदार हैं? क्या वह गवर्नमेंट में कोई जरूरी पद संभाल रहे हैं? जब आखिरी बार मैंने जांचा था तब तो बीजेपी और मोदी जी ही सत्ता में थे!

सब चंका सी नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘इन्हे काम करने के लिए cabinet में लाए हैं या राहुल गांधी जी की ट्रोलिंग के लिए। लगता है की पूरी कैबिनेट को सिर्फ ट्रोलिंग और राहुल जी के ट्वीट का जवाब देने के लिए रखा है।

श्रद्धा तिवारी नाम की महिला ने कहा- ‘सही कहा राहुल गांधी ही जिम्मेदार है। देश की बर्बादी के लिए। काश की वो आज प्रधानमंत्री होते तो जरूर उनसे इस्तीफ़ा मांगते। पर देश का जो वर्तमान प्रधानमंत्री हैं उनसे भी कोई सफाई मांगेगा या नहीं। या बस वो मन की बात करने के लिए प्रधानमंत्री बने है।’