बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई थी। कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग से मीना कुमारी ने लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन करियर में जहां एक तरफ मीना कुमारी सबसे टॉप पर थीं तो वहीं असल जिंदगी में उन्हें कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा था। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तो मीना कुमारी के साथ हादसा भी हो गया था, जिसमें वह मरते-मरते बची थीं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक मीना कुमारी के साथ यह हादसा फिल्म ‘बैजू बावरा’ के सेट पर हुआ था।
मीना कुमारी को फिल्म ‘बैजू बावरा’ के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया था और यह खिताब जीतने वाली वह पहली एक्ट्रेस थीं। फिल्म का एक सीन ऐसा था, जिसमें मीना कुमारी नाव चलाती हुई नजर आ रही थीं। लेकिन शूटिंग के बीच ही एक बड़ी लहर आ गई, जिसकी वजह से मीना कुमारी बोट से गिर गई थीं।
शूटिंग के दौरान मीना कुमारी लगभग डूबने ही वाली थीं, लेकिन सही वक्त पर उन्हें बचा लिया गया था। बता दें कि इसके अलावा भी मीना कुमारी कई बार हादसों का शिकार हो चुकी हैं। एक बार महाबलेश्वर से मुंबई के रास्ते में मीना कुमारी का एक्सीडेंट हो गया था। हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में ही रहना पड़ा था।
इस एक्सीडेंट में मीना कुमारी की बाएं हाथ की उंगली भी टूट गई थी, जिससे उसका आकार भी बदल गया था। हादसे के बाद से ही मीना कुमारी अकसर अपना बायां हाथ दुपट्टे या साड़ी के पल्लू के पीछे छुपाकर रखती थीं। हालांकि कई बार निर्देशकों ने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया था, लेकिन वह नहीं मानी थीं।
मीना कुमारी को ‘ट्रेजेडी क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता था। कहा जाता है कि उन्हें यह नाम उनकी असल जिंदगी में मची उथल-पुथल के कारण भी मिला था। खराब आर्थिक हालत के कारण मीना कुमारी ने 4 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। देखते ही देखते वह बॉलीवुड की सुपरस्टार बन गई थीं, लेकिन निजी जिंदगी उनकी ज्यादा खास नहीं थी। खुद लता मंगेशकर ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मीना कुमारी अपनी जिंदगी से खुश नहीं लगती थीं।
