MC Stan Missing: बिग बॉस 16 के विनर और रैपर एमसी स्टेन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी रैपिंग स्किल्स और रियलिटी शो में आकर लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। हालांकि, अब उनसे जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एमसी स्टेन लापता हो गए हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं, मुंबई की सड़कों पर उनके लापता होने के कुछ पोस्टर्स भी लगाए गए हैं। यह खबर सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि ये उनको कोई पीआर स्टंट होगा।

लापता हुए बिग बॉस 16 के विनर?

बस्ती का हस्ती और तड़ीपार जैसे हिट गानों के लिए मशहूर एमसी स्टेन ने इंडियन हिप-हॉप इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। सिंगर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब इंस्टाग्राम पर सिंगर के कुछ पोस्टर वायरल हो रहे हैं।

इन पोस्टर में लिखा है कि एमसी स्टेन लापता हैं। ऐसे में यह खबर सुनकर उनके फैंस चौंक गए हैं। बता दें कि फिल्मीबीट में छपी खबर के मुताबिक, मुंबई ही नहीं, बल्कि नासिक और सूरत में भी फैंस को ऐसे पोस्टर मिले हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मुझे लगता है कि यह पब्लिसिटी स्टंट है, क्योंकि अगर वह वाकई लापता थे तो कॉन्टैक्ट डिटेल्स और पता क्यों नहीं बताया गया।

अगर मिल गए, तो किसको रिपोर्ट करना है और वह कब से लापता थे और जिस दिन वह लापता हुआ उस दिन उसने किस रंग के कपड़े पहने थे.. सब पब्लिसिटी स्टंट है। इसके अलावा एमसी स्टेन पिछले काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड संग हुए ब्रेकअप को लेकर भी काफी परेशान थे। उन्होंने बूबा से ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर कई क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किए थे।

वहीं, इंस्टाग्राम पर उनका आखिरी पोस्ट भी लगभग तीन हफ्ते पहले का है, जो एक म्यूजिक कॉन्सर्ट से जुड़ा था। अब वह सच में लापता हुए हैं या किसी आने वाले एल्बम को लेकर यह उनका पीआर स्टंट है ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा। बता दें कि एमसी स्टेन बिग बॉस 16 के विनर भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने दोस्त शिव ठाकरे को फाइनल में मात दी थी।