साल 2021 की बेहद पॉपुलर साउथ इंडियन फिल्म मास्टर (Master) का फैंस को काफी वक्त से इंतजार था। ऐसे में फिल्म रिलीज होते के साथ ही हिट भी हो गई। बॉक्स ऑफिस पर अब साउथ एक्टर विजय की फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। इसी के साथ ही लोकेश कानागरज के डायरेक्शन में बनी मास्टर ‘बिगेस्ट ग्लोबल ग्रॉसर’ फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

3 दिन के अंदर फिल्म 100 करोड़ लपेट चुकी है। फिल्म ट्रैकर कौशिक के मुताबिक मास्टर फिल्म ऑल-टाइम टॉप Top 10 Tamil Nadu grossers में अपना नाम शामिल कर चुकी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि फिल्म मास्टर 5वें दिन तमिलनाडु ग्रॉसर में फिल्म ने 82 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसी के साथ ही फिल्म ऑल टाइम टॉप 10 TN ग्रॉसर्स में अपना नाम दर्ज करा चुकी रहै। फिल्म को इस लिस्ट में चौथे नंबर पर स्ठान मिला है।

बता दें, साउथ इंडियन फिल्म Master 13 जनवरी को पोंगल के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इस फ़िल्म को लेकर पहले से ही तमिल दर्शकों में भारी उत्साह को देखते हुए एक रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग का अनुमान लगाया जा रहा था।

कोरोना काल में फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर्स में सन्नाटा पसर गया था। लेकिन अब लंबे समय के बाद थिएटर्स पर फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला जारी हो गया है। ऐसे में दर्शक साउथ के सुपरस्टार विजय की इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित रहे। दर्शकों का ये ही प्यार अब बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में भी नजर आ रहा है।

विजय की एक्शन फिल्म को लेकर खबरें आईं कि फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी गई है। ऐसे में इस फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल फैंस से अर्जी की थी कि वह ऐसी किसी भी क्लिप को शेयर कर सपोर्ट न करें जो कि पाइरेसी वर्ल्ड को बढ़ावा दें।

फिल्म से कुछ क्लिप्स भी ऑनलाइन लीक कर दी गई थीं। ऐसे में इस मामले में केस भी फाइल कराया गया था। ये क्लिप्स लीक होने के बाद फिल्म के प्रोडयूसर लोकेश (XB Film Creators) ने फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि कृप्या वह फिल्म के किसी भी सीन या क्लिप को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर शेयर न करें।