हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र के दुनिया से चले जाने के बाद उनकी दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी के फैंस को उनकी चिंता सताये जा रही है। कुछ का कहना है कि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ शादी करके उनकी पहली पत्नी का दिल तोड़ा है, वहीं कई ऐसे हैं जो शादीशुदा होते हुए भी बिना पति के रहीं हेमा मालिनी का दर्द समझ रहे हैं। ड्रीम गर्ल के लिए भी ये एक सही फैसला नहीं था, लेकिन वो अपने दिल के आगे हार गई थीं। खुद सिमी गरेवाल के साथ खास बातचीत के दौरान हेमा मालिनी इस बात का खुलासा किया था।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी ने इंडस्ट्री में ‘काफी हलचल’ मचा दी थी। हेमा ने सिमी गरेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal में अपने और धर्मेंद्र के रिश्ते और शादीशुदा जिंदगी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि शादीशुदा धर्मेंद्र के साथ शादी करने पर उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। साल 1999 में शो में हेमा ने कहा था कि उन्होंने धर्मेन्द्र से शादी करने के बारे में कभी नहीं सोचा था। मगर वो कई सालों तक एक साथ काम करते थे, तब उनके मन में ये विचार जरूर आता था कि वो धर्मेंद्र जैसे किसी व्यक्ति से ही शादी करेंगी।
धर्मेंद्र से शादी नहीं करना चाहती थीं हेमा मालिनी
हेमा ने कहा था, “शुरू में मुझे जरा भी परवाह नहीं थी। कोई भी कहेगा है कि वो बहुत सुंदर आदमी है, इसका मतलब ये नहीं कि आपको उनसे शादी करनी है। मैंने उनके साथ काम करना जारी रखा, लेकिन इस इरादे से बिल्कुल नहीं कि मैं उससे शादी करूंगी। कहीं न कहीं मैं सोचती थी कि अगर मुझे शादी करनी ही है, तो मैं उनके जैसे किसी इंसान से ही शादी करूंगी। उनसे नहीं, बिल्कुल नहीं। लेकिन ऐसा हो गया, तो आप कुछ नहीं कर सकते।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘वो चिढ़ है उनको’, एकता कपूर के ऑफर को लेकर अमाल मलिक ने गौरव खन्ना के लिए कह दी बड़ी बात
परिवार का क्या था रिएक्शन?
जब सिमी ग्रेवाल ने पूछा कि क्या इसके कारण उन्हें किसी पारिवारिक विरोध का सामना करना पड़ा, तो हेमा ने कहा, “स्वाभाविक रूप से, कोई भी माता-पिता नहीं चाहेंगे कि मैं शादी करूं.. इस तरह की शादी। लेकिन मेरे लिए कोई और चीज तय करना मुश्किल था… मैं उनके काफी करीब थी, हम इतने लंबे समय से साथ थे और अचानक किसी और से शादी करने के बारे में सोचना, मुझे नहीं लगता कि यह सही है। इसलिए मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘आपको अब मुझसे शादी करनी होगी’। उन्होंने कहा, ‘हां, मैं तुमसे शादी करूंगा’ और ऐसा ही हुआ।”
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein box office collection day 6: धनुष, कृति सेनन का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा? अब तक कमाये 78 करोड़ रुपये
बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी। यह उनकी दूसरी शादी थी, और धर्मेंद्र ने अपने पहले विवाह को खत्म किए बिना हेमा मालिनी से शादी की थी, जो कि उस समय एक बड़ा विवाद बना था। इतने सालों तक हेमा और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर एक दूसरे से कभी नहीं मिले। मगर धर्मेंद्र की मां ने अपनी दूसरी बहू से मुलाकात की थी। हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी Hema Malini: Beyond The Dream Girl में लिखा है कि धर्मेंद्र की मां उनसे बहुत प्यार से मिली थीं।
हेमा ने लिखा, “धरम जी की मां बहुत ही प्यार करने वाली महिला थीं। एक बार वो मुझे जुहू के एक डबिंग स्टूडियो में मिलने आईं, उस वक्त ईशा मेरे पेट में थी। उन्होंने घर में किसी को नहीं बताया था। मैं उनके पैर छूने गई तो उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा- ‘बेटा, खुश रहो हमेशा।’ मुझे अच्छा लगा कि वो मुझसे खुश थीं।”
