Tamilrockers Leaks Mard Ko Dard Nahi Hota Full Movie Online to Download: राधिका मदान और अभिमन्यु की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ दर्शकों को सिनेमाघरों में खूब पसंद आई है। लेकिन इसी बीच बुरी खबर आई है फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ ऑनलाइन लीक कर दी गई है। माना जा रहा है कि ऑनलाइन लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भारी असर पड़ सकता है। वासन बाला के डायरेक्शन में बनी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ 21 मार्च को होली के खास मौके पर रिलीज की गई। इस फिल्म के अपोजिट पहले ही अक्षय की टफ कॉम्पिटीशन वाली फिल्म ‘केसरी’ खड़ी है। ऐसे में इस फिल्म के दर्शक बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस में यहां फर्क पड़ सकता है। तो वहीं अब फिल्म के लीक होने की भी खबर आई है।
फिल्म को तमिलरॉकर्स नाम की पाइरेसी साइट द्वारा लीक किया गया है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म के साथ ये ज्यादती की गई है। ऐसे में फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के मेकर्स काफी परेशानी में हैं। यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म को तमिलरॉकर्स ने ली बेदर्दी से ऑनलाइन लीक कर दिया हो। इससे पहले भी तमिलॉकर्स इस तरह से कई फिल्में ऑनलाइन लीक कर कांड कर चुके हैं। हाल ही में रिलीज की गई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को भी लीक कर दिया गया। पाइरेसी साइट्स से बॉलीवुड फिल्म मेकर्स बेहद परेशान हैं। आए दिन शुक्रवार को रिलीज हो रहीं फिल्मों के साथ यही हो रहा है। इससे पूरी इंडस्ट्री काफी परेशान है।
तमिलरॉकर्स पर सरकार द्वारा कई बार पाबंदी लगाई गई है। बावजूद इसके ये हर बार नए डॉमेन के साथ वापसी कर फिल्में ऑनलाइन लीक करने का काम करते हैं। इससे पहले तमिलरॉकर्स अक्षय कुमार की 2.0, शाहरुख खान की जीरो, फिल्म उरी, अनुपम खेर की द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को भी ऑनलाइन लीक कर चुका है।