फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) इस वक्त बिग बॉस में हैं और बाहर उनके खिलाफ आरोप पर आरोप लग रहे हैं। शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने भी साजिद खान पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। अब मराठी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने फिल्ममेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जयश्री गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर बताया कि उनके साथ साजिद खान ने काम देने के बहाने गलत व्यवहार किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि वह साजिद खान को मिलने उनके दफ्तर गई थीं, जहां साजिद ने उनसे गलत तरीके से बात की और उन्हें यहां वहां छुआ।

एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा, “मैं मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले काफी समय से काम कर रही हूं। आठ साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे पार्टी में साजिद खान ने मिलवाया था। जिसके बाद मैं काफी खुश हो गई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि कल आप ऑफिस आ जाओ, मैं एक फिल्म कर रहा हूं तो शायद आपके लिए कुछ निकले।”

जयश्री ने कहा,”मैं गई तो वह ऑफिस में अकेले थे। वो मुझे यहां वहां टच करने लगा, गंदे गंदे कमेंट्स पास करने लगा। मुझे कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो, पर मैं तुझे क्यों काम दूं? मैंने कहा कि आप क्या चाहते हो सर, मैं अच्छी एक्टिंग करती हूं। उसने बोला एक्टिंग से काम नहीं चलता है। मैं जो बोलूंगा, जो कहूंगा वो तुझे करना पड़ेगा। ये सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं वहां से निकल गई।” जयश्री का ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है। पहले भी साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग की गई थी।

बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है, तमाम एक्ट्रेसेस साजिद खान पर ऐसे आरोप लगा चुकी हैं। शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमार, मंदाना करीमी, रानी चटर्जी ने भी साजिद पर इसी तरह के इल्जाम लगाए थे। अब शिकायतकर्ताओं में मराठी अभिनेत्री जयश्री गायकवाड़ का नाम जुड़ गया है।