फिल्ममेकर साजिद खान ने जब से ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री की है। तब से ही वे लोगों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर साजिद को शो से बाहर करने की मांग की जा रही है। कई सेलिब्रिटी शो में साजिद खान के शामिल होने का विरोध करते नजर आ रहे है, उनमें एक और नाम जुड़ गया है और वह हैं अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा। अभिनेत्री लगातार साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री को लेकर विरोध कर रही हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस कुछ समय पहले ही मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में साजिद खान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई ना होते देख एक्ट्रेस शनिवार को फिर मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन पहुंचीं।
मैं निष्पक्ष जांच चाहती हूं
एएनआई के मुताबिक इसी मामले में शर्लिन मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ बयान दर्ज करने पहुंची। इस दौरान रोते हुए शर्लिन ने यह भी कहा कि ”मुझे बताया गया है कि जिस पुलिस अधिकारी को मेरा मामला सौंपा गया है वह मौजूद नहीं हैं। मैंने उनसे अनुरोध किया कि मुझे एक महिला अधिकारी दें ताकि मैं अपना बयान दे सकूं। मैं निष्पक्ष जांच चाहती हूं। अगर वे मेरा बयान नहीं लेना चाहते हैं तो वे स्पष्ट रूप से कह सकते हैं।”
पुलिस ने किए एक्ट्रेस के बयान दर्ज
वहीं कुछ समय बाद शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”जुहू पुलिस ने मेरा बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया है कि साजिद खान से पूछताछ की जाएगी और इस बारे बिग बॉस से संपर्क किया जाएगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है एक आरोपी बिग बॉस के घर में है। हम न्याय चाहते हैं तो कार्रवाई होनी चाहिए।” एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ”मेरा विशेष अनुरोध सलमान खान जी से है जो उन महिलाओं की दुर्दशा को बहुत आसानी से अनदेखा कर रहे हैं जिनके साथ उनके दोस्त ने अन्याय किया है। लोग उनको ‘भाईजान’ कहते हैं। वो हमारे लिए स्टैंड क्यों नहीं ले सकते? हम चुपचाप सलमान खान के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे।”
साजिद पर सलमान खान का हाथ
इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि ”साजिद खान के सिर पर किसी और का नहीं, सलमान खान सर का हाथ है। उनके होते साजिद खान का कोई बाल तक बांका नहीं कर सकता है। मैं यही सोच रही हूं कि अगर एक सेलिब्रिटी के साथ ऐसा हो सकता है तो एक आम महिला के साथ क्या कुछ नहीं होता होगा।”