केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शनैल ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी की है। शादी के बाद ईरानी परिवार ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इस रिसेप्शन में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तमाम तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें स्मृति लाल रंग की साड़ी में अपने गेस्ट के साथ पोज दे रही हैं।
स्मृति ईरानी की बेटी शनैल की शादी 9 फरवरी को राजस्थान के खिमसर फोर्ट एंड पैलेस में उनके एनआरआई मंगेतर अर्जुन भल्ला से हुई थी। शाहरुख खान शनैल के रिसेप्शन में ऑल ब्लैक लुक में गए थे, हमेशा की तरह एक्टर ने अपने स्टाइल से महफिल लूटी। एक तस्वीर में शाहरुख के साथ स्मृति ईरानी, मोनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार नजर आ रहे हैं।
बता दें कि मोनी रॉय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी यानी स्मृति ईरानी की बेटी का किरदार निभाया था। दोनों अब भी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। इसलिए स्मृति की खुशी में शामिल होने मोनी अपने पति संग पहुंची थीं। उन्होंने हरे रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थीं।
नई दुल्हन बनी शनैल ने ब्लू डिजाइनर साड़ी पहनी थी। मोनी ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाई दी। कैप्शन में लिखा,”शनैल और अर्जुन को बधाई.. आप दोनों की आगे की सबसे सार्थक यात्रा के लिए शुभकामनाएं।’ लव यू दी @smritiiraniofficial.”
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी के पति का किरदार निभा चुके रोनित रॉय अपनी पत्नी नीलम के साथ इस पार्टी में पहुंचे। उन्होंने इस रिसेप्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें वह स्मृति ईरानी, रवि किशन और अपनी पत्नी के साथ पोज दे रहे हैं।
स्मृति ईरानी की बेस्ट फ्रेंड प्रोड्यूसर एकता कपूर भी अपने पिता दिग्गज एक्टर जितेंद्र के साथ रिसेप्शन में पहुंची थीं। एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है।
बता दें कि शनैल स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी की पहली पत्नी से जन्म ली हुई बेटी हैं। जुबिन और स्मृति के दो बच्चे हैं। हालांकि तीनों बच्चों के बीच बहुत प्यार हैं और स्मृति का शनैल संग रिश्ता भी काफी खास है।