कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा फिर से आमने-सामने आ गई है। दरअसल, ऑक्सीजन ऑडिट रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने जरूरत से चार गुणा ज्यादा ऑक्सीजन की मांग की है। ऑक्सीजन मामले के तूल पकड़ने के बाद सीएम केजरीवाल ने भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि अगर इसपर झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम की बात कर लें? अपने ट्वीट को लेकर सीएम केजरीवाल सुर्खियों में आ गए थे। वहीं हाल ही में भाजपा नेता मनोज तिवारी ने उनके इस ट्वीट का जवाब दिया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा था, “ऑक्सीजन पर आपका झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें? आइये मिलकर ऐसी व्यवस्था बनाते हैं कि तीसरी लहर में किसी को ऑक्सीजन की कमी ना हो। दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन की भीषण कमी हुई।”
सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “अब तीसरी लहर में ऐसा ना हो। आपस में लड़ेंगे तो कोरोना जीत जाएगा, मिलकर लड़ेंगे तो देश जीतेगा।” उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने तो खूब कमेंट किये ही, वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे।
झगड़ा भी आप कर रहे हैं
ड्रामा भी आप का है
झूठ भी आप बोल रहे
प्रेस कॉन्फ़्रेन्स कर headlines छपवा भी आप रहे
hoarding poster और विज्ञापन भी आप का ही है
now you stand exposed Mr CM, so please call a meeting with All MPs of Delhi as I repeat your vision is not taking us anywhere! https://t.co/1l7FbaEedU— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) June 26, 2021
मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “झगड़ा भी आप कर रहे हैं, ड्रामा भी आपका है। झूठ भी आप बोल रहे हैं। प्रेस कॉनफ्रेंस कर हेडलाइंस भी आप छपवा रहे हैं। होर्डिंग पोस्टर और विज्ञापन भी आप का ही है।”
मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर जवाब देते हुए आगे लिखा, “अब आप पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं श्रीमान मुख्यमंत्री। तो अब हम सभी सांसदों के साथ एक बैठक बुलाइये, क्योंकि आपकी यह दृष्टि हमें कहीं भी नहीं लेकर जा रही है।”
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा ऑक्सीजन की चार गुणा मांग करने के मामले पर एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप सिंह गुलेरिया ने भी बयान दिया था। उन्होंने बताया कि ऐसा कहना सही नहीं होगा कि ऑक्सीजन की मांग चार गुणा बढ़ा-चढ़ाकर की गई हो। डॉक्टर गुलेरिया ने मामले पर आगे कहा कि हमें इसकी अंतिम रिपोर्ट आने तक इंतजार करना चाहिए।