Adipurush का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब ये फिल्म रिलीज हो चुकी है तो इसमें कई कमियां निकाली जा रही हैं। फिल्म का सबसे बड़ा ड्रॉ बैक है इसके डायलॉग। फिल्म के डायलॉग में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसे रामायण की कहानी में सुनकर लोगों को गुस्सा आ गया है। इसके लेखक मनोज मुंतशिर हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इसके अलावा उनपर आरोप लग रहा है कि उन्होंने कवि कुमार विश्वास के डायलॉग चोरी कर फिल्म में इस्तेमाल किए हैं।
इस डायलॉग पर मचा बवाल
फिल्म में एक डायलॉग है। जब हनुमान जी लंका दहन करने जाते हैं तो इंद्रजीत उनकी पूंछ में आग लगाने लगता है और पूछता है,’जली न?’ इसपर हनुमान जी उसे जवाब में कहते हैं,”कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की।” इस डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर की खूब खिंचाई की जा रही है। बजरंगबली के मुंह से ऐसे शब्दों को सुन दर्शक भड़क गए हैं।
कुमार विश्वास के डायलॉग को चोरी करने का आरोप
ट्विटर पर कुमार विश्वास का फैन पेज है, जिसका नाम कुमार विश्वास पैरोडी है। उस अकाउंट से कुमार विश्वास का एक पुराना वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कुमार ये डायलॉग बोलते दिख रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है,”कुमार जी ये मंच पर 20 साल से पढ़ रहे लेकिन इसका ऐसा बेहूदा प्रयोग होगा उन्होंने भी नहीं सोचा होगा।”
इसके अलावा कुमार विश्वास पैरोडी द्वारा एक अन्य ट्वीट में लिखा गया,”तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, तो जलेगी भी तेरे बाप की’, सर कुमार विस्वास आपके भाषण के प्रसंग को बदल के #Adipurush में मुंतशीकरण किया गया है।”
नेहा सिंह राठौड़ भी भड़कीं
‘आदिपुरुष’ में हनुमान जी वाले डायलॉग के अलावा भी कई अजीबोगरीब डायलॉग इस्तेमाल किए गए हैं। ‘यूपी में का बा’ सिंगर नेहा ने इसपर आपत्ति जताते हुए मनोज मुंतशिर पर जमकर कटाक्ष किया है। नेहा ने ट्विटर पर लिखा है,”पौराणिक कथाओं का फिल्मांकन सिर्फ सिनेमाई गतिविधि नहीं बल्कि एक बहुत बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। इनकी मूल भावना के साथ छेड़छाड़ करना परंपरा के साथ छेड़छाड़ करना है। ‘आदिपुरुष’ फिल्म में मनोज मुंतशिर के लिखे संवादों ने रामायण के पात्रों की जो छवि प्रस्तुत की है, वो किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। पर इसमें सारी गलती मनोज मुंतशिर की नहीं है। बड़ी जिम्मेदारियां बड़े लोगों को दी जानी चाहिए, लुच्चों को नहीं।”
उन्होंने ये भी लिखा,”रामायण की महान कथा पर आधारित फिल्म आदिपुरुष के घटिया और निम्नस्तरीय डायलॉग लिखकर मनोज मुंतशिर ने चौहारे पर चार जूता पाने का काम किया है।”
हिंदू सेना ने की बैन की मांग
हिंदू सेना ने भी फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर नाराजगी जाहिर की है। हिंदू सेना वालों का कहना है कि हमारी संस्कृति के साथ छे़ड़छाड़ की गई है, रामायण का मजाक उड़ाया गया है। ऐसे में फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। वहीं नेपाल में भी फिल्म को रिलीज पर बैन लगा दिया गया है। फिल्म में जानकी को भारत की बेटी बताया है, जबकि नेपाल का कहना है कि वह नेपाल की बेटी थीं।