मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के बाद अब वेब सीरीज में भी बड़ा नाम कमा चुके हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें इस मुकाम को हासिल करने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ा था। मनोज बाजपेयी ने बैरी जॉन से एक्टिंग सीखी थी, जहां शाहरुख खान भी उनके साथ थे। वह 19 साल के थे जब शाहरुख के साथ उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे। उस वक्त को याद करते हुए मनोज बाजपेयी ने शाहरुख खान को लेकर काफी कुछ बताया है।
शाहरुख खान की इज्जत करते हैं मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने द लल्लनटॉप को दिए खास इंटरव्यू में शाहरुख खान और अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की। शाहरुख और मनोज दिल्ली में एक साथ स्ट्रगल के दिन देखे हैं। भले ही दोनों ने साथ में एक्टिंग का हुनर सीखा हो, लेकिन एक साथ काम करने का मौका उन्हें ज्यादा नहीं मिला। फिल्म ‘वीर-जारा’ में उन्होंने स्क्रीन शेयर की है।
मनोज ने बताया कि भले ही दोनों ने साथ में एक फिल्म में काम किया है, लेकिन वह बहुत कम ही मिल पाते हैं। मनोज ने बताया कि वह दोनों अलग जॉनर की फिल्में करते हैं इसलिए मुलाकात का मौका नहीं मिलता। एक्टर ने कहा कि 19-20 साल की उम्र से वह एक दूसरे को जानते हैं और एक दूसरे की इज्जत करते हैं।
शाहरुख को इस मुकाम पर देख खुश हैं मनोज
मनोज ने बताया कि वह शाहरुख खान की सफलता को देख काफी खुश हैं। उनका कहना है कि शाहरुख खान ने 26 साल की उम्र में सब खो दिया था, उनका परिवार जा चुका था। लेकिन वह उन्हें देख बेहद खुश हैं, क्योंकि खान ने अपनी नई दुनिया बना ली है।
शाहरुख खान के दोस्तों में से एक हैं मनोज
मनोज बाजपेयी ने बताया कि वह शाहरुख खान के दोस्तों में से एक रहे हैं। वह उनकी इज्जत करते हैं क्योंकि शाहरुख के जीवन के सारे उतार-चढ़ाव उन्होंने देखे हैं। खान ने सब खोकर वापस हासिल किया है, जिसके लिए मनोज ने उनकी ढेर सारी तारीफ की। मनोज बाजपेयी ने कहा कि वह दोनों एक दूसरे की इज्जत करते हैं और उनके मन में शाहरुख के लिए कभी कोई कड़वाहट नहीं आ सकती, क्योंकि उन्होंने शाहरुख को फर्श से अर्श तक का सफर तय करते देखा है।