Anubhav Sinha:  फिल्म ‘थप्पड़’ के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। इस पर एक्टर मनोज बाजपेयी कहते हैं कि जैसे अनुभव सिन्हा खुद को दिखाते हैं वह वैसे बिलकुल भी नहीं है। मनोज बाजपेयी कहते हैं- ‘अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर खुद को जैसे दिखाते हैं वह वैसे सोशल नहीं हैं।’

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक- एक्टर मनोज बाजपेयी ने बताया कि ‘अनुभव सिन्हा ने मुझसे कहा क्या तुम जानते हो कि ये ड्रिंक कितने रुपए की है? उन्होंने उसे अच्छे से रगड़ा, उन्होंने कहा कि स्कॉच और व्हिस्की में क्या फर्क है क्या तुम्हे पता है? उन्होंने कहा ये मुझसे। मुझे बहुत बुरा लगा। लेकिन ऐसे हैं अनुभव सिन्हा। वह अपने लिए स्कॉच रखते हैं और गरीब दोस्तों को ओल्ड मॉन्क परोस्ते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ा कि वह ट्विटर पर कितने ही सोशल क्यों न हों।’

मनोज ने ये भी बताया कि उनकी मुलाकात अनुभव सिन्हा से कैसे हुई थी। मनोज ने बताया कि दिल्ली में वह अनुभव से मिले थे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जब उन्होंने इंजीनियरिंग पास की उसके बाद उन्होंने प्ले में अनुभव को असिस्ट करना शुरू किया।

कुछ वक्त के बाद बाजपेयी को उन्होंने मुंबई में बुलाया और कहा कि वह अपना लक यहां ट्राय क्यों नहीं करते।बाजपेयी ने बताया कि अनुभव ने ही उनकी फ्लाइट की टिकट खरीदी थीं। क्योंकि मनोज बाजपेयी के पास उस वक्त दिल्ली से मुंबई जाने के लिए पैसे नहीं थे।

बता दें मनोज बाजपेयी  इंडस्ट्री में 26 साल से अधिक वक्त बीत चुके हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़ कर एक अच्छी फिल्मों में काम किया। सत्या, शूल, पिंजर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, राजनीति, अलीगढ़ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं।

मनोज बाजपेयी को 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। कुछ वक्त पहले ही मनोज ने वेबसीरीज की दुनिया में भी कदम रखा। वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) में उन्होंने शानदार डिजिटल डेब्यू किया।